4 राष्ट्रीय पुरस्कार,लेफ्टिनेंट कर्नल का पद, इस एक्टर से Akshay खाते खौफ?

Published : May 05, 2025, 11:55 PM ISTUpdated : May 06, 2025, 12:01 AM IST

मोहनलाल, साउथ के दिग्गज एक्टर हैं, जिनके नाम 4 राष्ट्रीय पुरस्कार हैं। 34 फिल्मों के एक साल में रिलीज़ होने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है! अक्षय कुमार ने भी इनके सामने बोलने से कतराते हैं। उन्हें सेना ने मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया हुआ है। 

PREV
16

Mohanlal Win 4 National Awards : साउथ इंडस्ट्री में कई धुरंधर एक्टर हुए हैं। रजनीकांत,कमल हासन, चिरंजीवी तो बेहद पॉप्युलर नाम हैं, लेकिन एक और एक्टर है जो अपनी एक्टिंग और फिल्मों में योगदान के लिए 4 नेशनल अवार्ड जीत चुके  हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मोहनलाल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

26

मोहनलाल  भारतम, वानप्रस्थम के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक  पुलिमुरुगन, मुन्तिरिवल्लिकल थलिर्ककुम्बोल और जनता गैराज के निर्माण के लिए विशेष जूरी नेशनल अवार्ड दिया गया था

36

मोहनलाल की साल 1986 में एक ही साल में 34 फिल्में रिलीज हुईं थीं। इसमें से 25 फिल्में हिट हुई थीं. यह अनोखा रिकॉर्ड है। 

46

मोहनलाल की 14 फिल्मों का बॉलीवुड में रीमेक बनाया गया है। इसमें ज्यादातर मूवी को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया है। इसमें हंगामा, गरम मसाला, क्योंकि, खट्टा-मीठा, दृश्यम, दृश्यम 2 जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

56

सन 2009 में भारतीय प्रादेशिक सेना द्वारा मोहनलाल को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल ( Honorary Lieutenant Colonel ) का पद दिया गया है।

66

हाल ही में WAVES समिट में जब अक्षय कुमार को बतौर स्पीकर बुलाया गया तो उन्होंने इससे इसलिए इंकार कर दिया था, क्योंकि मंच पर मोहनलाल भी मौजूद थे। वे मंच पर सवाल पूछने के लिए  तैयार हुए थे।

Read more Photos on

Recommended Stories