4.ठग लाइफ (Thug Life)
यह अपकमिंग तमिल गैंगस्टर ड्रामा है, जिसके डायरेक्टर मणि रत्नम हैं। फिल्म में कमल हासन, सिलंबरासन और तृष्णा कृष्णन अहम् भूमिका में हैं। 5 जून 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बजट ला अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह मेगा बजट फिल्म बताई जा रही है।