अतीत कभी चुप नहीं रहता.. कन्फर्म हुई Drishyam 3, अजय देवगन के चाहने वाले खुश

Published : Feb 21, 2025, 11:47 AM IST
Mohnalal Confirms Drishyam 3

सार

मोहनलाल ने दृश्यम 3 की पुष्टि की है! इस थ्रिलर सीरीज का अगला भाग आ रहा है, और कहानी पहले से भी ज़्यादा सस्पेंस से भरी होगी।

Mohnalal Confirms Drishyam 3. फिल्म दृश्यम चाहे साउथ की हो या बॉलीवुड की हमेशा ही सुर्खियों में रही है। मोहनलाल और अजय देवगन की फिल्म दृश्यम को देखने के लिए फैन्स उत्साहित रहे हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट का काफी समय से इंतजार हो रहा है। इसी बीच फैन्स को खुश करने वाली एक खबर सामने आई है। बता दें कि साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohnalal) ने अपनी फिल्म दृश्यम (Drishyam) फ्रंचाइजी को लेकर बिग अपडेट शेयर करते हुए घोषणा की कि फिल्म का तीसरा पार्ट आ रहा है। उनकी इस घोषणा के साथ अजय देवगन के फैन्स में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

मोहनलाल ने की दृश्यम 3 की घोषणा

मोहनलाल ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- अतीत कभी चुप नहीं रहता, दृश्यम 3 कंफर्म। आपको बता दें कि दृश्यम फ्रैंचाइजी भारत की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर्स में से एक है। 2013 की तमिल (पापनासम), तेलुगु (दृश्यम), कन्नड़ (दृश्यम), हिंदी (दृश्यम), सिंहली (विथानेज) और चाइनीज (द विटनेस) में बनाई गई थी। फिर दृश्यम 2 को हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में रीमेक किया, जिसमें अजय देवगन, वेंकटेश और रविचंद्रन ने मोहनलाल वाली भूमिका निभाई थी। अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है। बताया जा रहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी पहली 2 फिल्मों की कहानी से ज्यादा थ्रिल और सस्पेंस से भरी होगी।

ये भी पढ़ें… 1997 की 10 कमाऊ फिल्में, गोविंदा की Hero No.1 टॉप लिस्ट में इस NO. पर

हिंदी में सुपरहिट रही दृश्यम

साउथ के साथ दृश्यम को हिंदी में बनाया गया, जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू ने लीड रोल प्ले किया था। 2015 में आई फिल्म दृश्यम को निशिकांत कामत से डायरेक्ट किया था। 38 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 147 करोड़ का कलेक्शन किया था। 2022 में दृश्यम 2 आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। 70 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 345 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में तब्बू, अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था।

ये भी पढ़ें..

बेशर्मी पर उतर आई.. निक्कर के बटन खोल Shehnaaz Gill ने बीच पर लगाई दौड़, पड़ी लताड़

इन 9 फिल्मों में नजर आएंगे Akshay Kumar, 4 होगी 2025 में रिलीज

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड
Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले