पिछली बार फिल्म 'डाकू महाराज' में नज़र आए सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर थमन एस. को लग्जरी कार गिफ्ट की है। इस कार की कीमत इतनी है कि इस कीमत में मुंबई जैसे महानगर में 2 BHK फ़्लैट खरीदा जा सकता है। थमन एस. को कार गिफ्ट करते हुए NBK की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
NBK ने म्यूजिक डायरेक्टर थमन एस. को जो लग्जरी कार तोहफे में दी है, वह Porsche है। थमन ने NBK की फिल्म 'डाकू महाराज' में म्यूजिक दिया है। फिल्म और संगीत दोनों ही सक्सेसफुल रहे। इसी बात से खुश होकर 64 साल के NBK ने थमन को उनके संगीत की सराहना के तौर पर यह कार गिफ्ट की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपए है। यह इतनी बड़ी कीमत है, जितने में मुंबई में 2BHK फ़्लैट आ सकता है। बता दें कि मुंबई में 2 BHK फ़्लैट की एवरेज कीमत 1.50 करोड़ से 2.75 करोड़ रुपए तक बताई जाती है।
यह भी पढ़ें : 3 बार एक ही नाम से बन चुकी यह फिल्म, हर बार मेकर्स को किया मालामाल
तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' का म्यूजिक काफी पॉपुलर हुआ है। खासकर इसके गाने Dabidi Dabidi ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसमें NBK उर्वशी रौतेला के साथ सेंशुअल डांस करते नज़र आए थे । इस गाने के लिरिकल वर्जन को यूट्यूब पर एक महीने के अंदर 30 मिलियन से ज्यादा व्यू मिले।जबकि इसके वीडियो वर्जन को 2 हफ्ते के अंदर 5 मिलियन व्यू मिल चुके हैं।
अगर बॉक्स ऑफिस पर 'डाकू महाराज' के परफॉर्मेंस की बात करें तो तकरीबन 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'डाकू महाराज' ने भारत में लगभग 90.93 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड इसकी ग्रॉस कमाई करीब 125.8 करोड़ रुपए रही।
यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन की 'जोधा अकबर' में हुई थीं ये 5 भयंकर गलतियां, क्या आपने की कभी नोटिस?