Daaku Maharaaj On OTT: जानिए कब और कहां देखें NBK-उर्वशी रौतेला की फिल्म

Published : Feb 16, 2025, 04:59 PM IST
2025-Highest-Grossing-Movies

सार

नंदमुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल स्टारर ‘डाकू महाराज’ की OTT रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। जानिए यह फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। 

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला स्टारर तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' OTT पर स्ट्रीम होने जा रही है। रविवार (16 फ़रवरी) को OTT प्लेटफॉर्म ने यह अनाउंसमेंट कर दिया कि दर्शक कब से इस फिल्म को वहां देख सकेंगे। के. एस. रविन्द्र के निर्देशन में बनी  'डाकू महाराज' सिनेमाघरों में 12 जनवरी 2025 को पोंगल से ठीक पहले रिलीज की गई थी, जिसे शुरुआत में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। थिएट्रिकल रिलीज के 36 दिन बाद मेकर्स ने इसे OTT पर स्ट्रीम करने का ऐलान कर दिया है।

कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी 'डाकू महाराज'

'डाकू महाराज' की स्ट्रीमिंग पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर की जाएगी। सोमवार को प्लेटफॉर्म की ओर इसकी आधिकारिक घोषणा की। प्लेटफॉर्म ने एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "हम तो बस यही कहना चाहेंगे 'प्रणाम महाराज'। 'डाकू महाराज' 21 फ़रवरी से नेटफ्लिक्स पर देखिए।" पोस्टर में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ बॉबी देओल और अन्य कलाकार तो नज़र आ रहे हैं। लेकिन उर्वशी रौतेला इस पोस्टर में नहीं दिख रही हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट यूजर्स सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : OTT पर कब देखने मिलेगी विक्की कौशल की Chhaava, इस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स

 

 

पोस्टर पर उर्वशी रौतेला को ना देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "लेकिन वो कहां है? दिख नहीं रही।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उर्वशी नहीं दिख रही पोस्टर में।" एक यूजर ने लिखा है, "बहन पोस्टर पर भी नहीं दिख रही और वह क्या कुछ कह रही थी।" एक यूजर ने लिखा, "जिसने सबसे ज्यादा प्रमोशन की है फिल्म का, वो कहां है?"

बॉक्स ऑफिस पर कैसी थी 'डाकू महाराज' की कमाई

'डाकू महाराज' का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म ने पहले दिन ग्रॉस 30.2 करोड़ रुपए और पहले हफ्ते में ग्रॉस 78.8 करोड़ रुपए कमाए थे। लाइफटाइम इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन भारत में 107.7 करोड़ और वर्ल्डवाइड 125.8 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़ें : Chhaava एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की 5 अपकमिंग फ़िल्में, 4 इसी साल आ रहीं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई के गिरावट पर बनाया बड़ा रिकार्ड
The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!