फुल फिल्मी है नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की लव स्टोरी, जानें कैसे हुई थी कपल की पहली मुलाकात

Published : Oct 07, 2025, 02:57 PM IST
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला

सार

नागा चैतन्य ने हाल ही में खुलासा किया कि शोभिता धुलिपाला से उनकी पहली मुलाकात कहां हुई थी। दोनों की शादी दिसंबर 2024 में हैदराबाद में हुई थी और उनकी जोड़ी आज फैन्स की फेवरेट बन गई है।

पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य हाल ही में जगपति बाबू के जी5 टॉक शो जयम्मु निश्चयमुरा में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शोभिता धुलिपाला के साथ अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। इसके साथ ही नागा ने बताया कि उनकी और शोबिता की पहली मुलाकात कैसे हुई थी।

नागा से क्यों नाराज थीं शोभिता?

नागा चैतन्य की फिल्म 'थंडेल' ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, इसके बावजूद उनकी पत्नी शोभिता इससे ज़्यादा खुश नहीं थीं। इस बारे में बात करते हुए नागा ने कहा, 'फिल्म में बुज्जी थल्ली नाम का एक गाना था, जो उनका निकनेम है। इस बात से वो इतनी नाराज थीं कि उन्होंने कुछ दिनों तक मुझसे बात नहीं की। उन्हें लगा कि मैंने निर्देशक (चंदू मोंडेती) से फिल्म में यह मुहावरा डालने के लिए कहा है, लेकिन मैं ऐसा क्यों करूंगा? हालांकि, अगर कपल में झगड़ा न हो तो रिश्ता सच्चा नहीं होता।"

ये भी पढ़ें..

रेप किया, जबरन एबॉर्शन कराया और इस्लाम अपनाने का बनाया दबाव! भोजपुरी एक्टर मनी मेराज अरेस्ट

OG OTT Release: कब और कहां देख पाएंगे पवन कल्याण-इमरान हाशमी की ब्लॉकबस्टर फिल्म

नागा और शोभिता की कैसे हुई थी पहली मुलाकात?

नागा ने आगे कहा, 'हम इंस्टाग्राम पर मिले थे। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं अपनी पार्टनर से कभी वहां मिलूंगा। मैं उसके काम से वाकिफ था। एक दिन, जब मैंने शोयू (उसका क्लाउड किचन) के बारे में पोस्ट किया, तो उसने एक इमोजी के साथ कमेंट किया। मैंने उससे बातचीत शुरू की और फिर जल्द ही हमारी मुलाकात हुई।' इसके बाद नागा से जब पूछा गया कि वो किस चीज के बिना नहीं रह सकता, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'मेरी पत्नी शोभिता के बिना।'

'थैंक यू', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'कस्टडी' जैसी लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद, चैतन्य की फिल्म 'थंडेल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं नागा जल्द ही कार्तिक दंडु की एक पौराणिक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है। वहीं नागा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उन्होंने शोभिता ने 2022 में डेटिंग शुरू की और दिसंबर 2024 में हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी कर ली। इससे पहले साल 2017 में उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। हालांकि, 2021 में उनका तलाक हो गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी