
पवन कल्याण की तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि 'दे कॉल हिम ओजी' ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' अपनी रिलीज के एक महीने बाद यानी 23 अक्टूबर, 2025 से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। जानकारी के मुताबिक, इसके डिजिटल राइट्स कथित तौर पर अच्छी-खासी कीमत पर बेचे गए थे, यही वजह मानी जा रही है कि मेकर्स ने इसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन में हिंदी में रिलीज नहीं किया गया। वहीं ओटीटी रिलीज की डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने की जल्द ही उम्मीद है। 123 तेलुगु वेबसाइट की हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्शन फिल्म की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर होगी।
ये भी पढ़ें..
पहली बार इस मूवी में साथ दिखेंगे जाह्नवी कपूर-टाइगर श्रॉफ, शूटिंग-रिलीज डेट रिवील
60 करोड़ का घोटाला: शिल्पा शेट्टी से हुई 5 घंटे पूछताछ, एक्ट्रेस ने क्या बताया?
आपको बता दें 'दे कॉल हिम ओजी' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे हैं। 'ओजी' पवन कल्याण के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है, जिसने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के साथ-साथ प्रियंका मोहन, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स अहम रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दस साल तक गायब रहने के बाद मुंबई लौटता है, जहां उसका मकसद होता है क्राइम बॉस ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) का खात्मा करना। सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 'दे कॉल हिम ओजी' ने रिलीज के 12 दिनों में 184.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।