
Mandaadi Boat Mishap: अपकमिंग तमिल फिल्म Mandaadi के सेट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक नाव के समुद्र में पलटने की खबर आई। हुआ यूं कि मथिमारन पुगाझेंधी के निर्देशन में बन रही स्पोर्ट ड्रामा Mandaadi की शूटिंग रामनाथपुरम तट पर चल रही थी। एक बेहद जरूरी समुद्री सीन फिल्माया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया और पूरी टीम में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह नाव फिल्म शूटिंग से जुड़े इक्विपमेंट्स और क्रू मेम्बर्स को लेकर जा रही थी। तभी बीच समुद्र में अचानक पलट गई। नाव में दो सिनेमैटोग्राफर सवार थे, जो पानी में जा गिरे। शुक्र है कि वहां मौजूद लोकल मछुआरों की तत्परता के चलते उन्हें बचा लिया गया और एक बड़ी जनहानि होने से बच गई।
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सेट पर नाव के डूबने से मेकर्स को तकरीबन एक करोड़ रुपए के शूटिंग इक्विपमेंट्स का नुकसान हुआ है। इसके अलावा फिल्म की टीम से जुड़े किसी भी सदस्य को किसी तरह की चोट नहीं आई है। दुर्घटना के बाद फिल्म की शूटिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है। मरीन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब इस बात की जांच कर रही है कि दुर्घटना आखिर कैसे हुई? और फिल्म की टीम ने शूटिंग के दौरान सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए थे या नहीं?
मथिमारन पुगाझेंधी के निर्देशन में बनी 'मंदाडी' में सूरी लीड रोल में नज़र आएंगे। उनके साथ तेलुगु स्टार सुहास को विलेन के रूप में देखा जाएगा और महिमा नाम्बियार लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आएंगी। फिल्म में सत्यराज, सचाना नामिदास, रवींद्र विजय और अच्युत कुमार भी महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण तमिल के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी किया जा रहा है। आर.एस. इंफोटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म को एलरेड कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
'मंदाडी' के सेट पर नाम डूबने से कितना नुकसान हुआ?
‘मंदाडी’ के सेट पर नाव डूबने से लगभग 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
तमिल फिल्म ‘मंदाडी’ का लीड हीरो कौन है?
‘मंदाडी’ में सूरी मुख्य भूमिका में हैं और तेलुगु स्टार सुहास बतौर विलेन दिखेंगे।
‘मंदाडी’ कितनी भाषाओं में बनाई जा रही?
मथिमारन पुगाझेंधी के निर्देशन में ‘मंदाडी’ का निर्माण तमिल और तेलुगु में किया जा रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।