Kantara Chapter 1 ने 5 दिन में 'वॉर 2', 'महावतार नरसिम्हा' को पछाड़ा, जानिए पांचवें दिन की कमाई

Published : Oct 06, 2025, 08:56 PM ISTUpdated : Oct 06, 2025, 11:28 PM IST
Kantara A Legend Chapter 1 Villain, Kantara Chapter 1

सार

Kantara Chapter 1 Day 5 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर रही है।कन्नड़ सिनेमा की यह फिल्म 250 करोड़ के आंकड़े के पार कर चुकी है। जानिए दिनवार कलेक्शन और कैसे कांतारा ने वार 2 को पीछे छोड़ा।

Kantara Chapter 1 की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी है। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है। लेकिन इसके जो आंकड़े आए हैं, वो सम्मानजनक हैं। फिल्म ने लगातार पांचवें दिन पांचवां माइलस्टोन छू लिया है। हम बात कर रहे हैं 250 करोड़ के आंकड़े की। कांतारा चैप्टर 1 ने इस आंकड़े को पार कर लिया है।  अब इसका अगला टार्गेट 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेना है, जो इसी हफ्ते अचीव हो सकता है। 

'कांतारा चैप्टर 1' मंडे टेस्ट में पास या फेल?

ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा चैप्टर 1' मंडे टेस्ट में पास हो गई है। ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म ने सोमवार को तकरीबन 30.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जाहिरतौर पर चौथे दिन (रविवार) के मुकाबले बड़ी गिरावट है। लेकिन वीक डेज के लिहाज से देखें तो यह कमाई शानदार है। रविवार को इस फिल्म की कमाई लगभग 63 करोड़ रुपए रही थी। फिल्म की कुल कमाई तकरीबन 255.75 करोड़ रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 चार दिन में बनी 2025 की छठी सबसे कमाऊ फिल्म, जानिए अभी किन 5 फिल्मों से है पीछे

'कांतारा चैप्टर 1' ने ‘वॉर 2’, ‘महावतार नरसिम्हा’ को पीछे छोड़ा

5 दिन में ही 'कांतारा चैप्टर 1' ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' और एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी स्पाय एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर 2' ने लाइफटाइम 236.55 करोड़ रुपए और अश्विन कुमार निर्देशित ‘महावतार नरसिम्हा’ ने लाइफटाइम 251.13 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। अब 'कांतारा चैप्टर 1' 2025 की  चौथी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है। सिर्फ रजनीकांत की ‘कुली’, अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ अब इससे आगे हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 285.01 करोड़, 329.69 करोड़ और 601.54 करोड़ रुपए रही थी।

'कांतारा चैप्टर 1' का डे वाइज कलेक्शन

दिनभारत में नेट कमाईग्रोथ
पहला दिन61.85 करोड़ रुपए 
दूसरा दिन45.4 करोड़ रुपए- 26.60%
तीसरा दिन55 करोड़ रुपए21.15%
चौथा दिन63 करोड़ रुपए14.55%
पांचवां दिन30.50  करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड)-
पांच दिन की कुल कमाई255.75 करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड) 

 

कांतारा चैप्टर 1 के भारत में कमाई के 5 माइलस्टोन :- 

  1. एक दिन में 50 करोड़ रुपए+ कमाए
  2. दो दिन में 100 करोड़ रुपए+ कमाए
  3. तीन दिन में 150 करोड़ रुपए+ कमाए
  4. चार दिन में 200 करोड़ रुपए+ कमाए
  5. पांच दिन में 250 करोड़ रुपए+ कमाए

कांतारा चैप्टर 1 के प्रमुख स्टार और उनका रोल

एक्टररोल
ऋषभ शेट्टीबेरमे
रुक्मणि वसंतराजकुमारी कनकवती
गुलशन देवैयाराजकुमार कुलशेखर (कनकवती के भाई)
जयराममहाराज राजशेखर (कनकवती और कुलशेखर के पिता)
प्रमोद शेट्टीभोगेन्द्र (कुलशेखर का मंत्री)
प्रकाश थुमिनादचेन्ना
दीपक राय पनजेसंकप्पा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Day 3: NBK की फिल्म छाप रही ताबड़तोड़ नोट, 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़
2025 में रिलीज हुईं साउथ की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, BO पर सभी हुईं फ्लॉप