- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Kantara Chapter 1 चार दिन में बनी 2025 की छठी सबसे कमाऊ फिल्म, जानिए अभी किन 5 फिल्मों से है पीछे
Kantara Chapter 1 चार दिन में बनी 2025 की छठी सबसे कमाऊ फिल्म, जानिए अभी किन 5 फिल्मों से है पीछे
Kantara A Legend Chapter 1 2025 की अभी तक इकलौती ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने पहले वीकेंड में ही भारत में 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, यह इस साल की छठी सबसे कमाऊ फिल्म भी बन गई है।

कांतारा चैप्टर 1 ने पहले वीकेंड कितनी कमाई की?
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी और उन्हीं के लीड रोल वाली 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले वीकेंड में लगभग 223.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है। 2 अक्टूबर (गुरुवार) को रिलीज हुई इस फिल्म को चार दिन का वीकेंड मिला और चारों दिन में इसने क्रमशः 61.85 करोड़ रुपए, 45.5 करोड़ रुपए, 55 करोड़ रुपए और 61 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 Day 4 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 4 दिन में 300 करोड़ पार, जानिए कमाई
भारत में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 5 को छोड़ सभी फिल्मों को पछाड़ा
'कांतारा चैप्टर 1' ने भारत में 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल वेंकटेश स्टारर तेलुगु फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनाम', अक्षय कुमार स्टारर हिंदी फिल्म 'हाउसफुल 5', पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म 'दे कॉल हिम OG' और अजय देवगन स्टारर हिंदी फिल्म 'रेड 2' को पीछे छोड़ दिया है। इन फिल्मों की भारत में नेट कमाई क्रमशः 186.97 करोड़ रुपए, 183.38 करोड़ रुपए, 183 करोड़ रुपए और 173.44 करोड़ रुपए रही। इतना ही नहीं, फिल्म ने टॉप 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल होते हुए आमिर खान स्टारर हिंदी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लिस्ट से बाहर कर दिया है, जिसने लाइफटाइम 167.46 करोड़ रुपए कमाए थे।
'कांतारा चैप्टर 1' के सामने यह एक फिल्म असली चुनौती
कमाई के मामले में अभी 5 फ़िल्में विक्की कौशल स्टारर हिंदी फिल्म 'छावा', अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर हिंदी मूवी 'सैयारा', रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'कुली', एनिमेटेड एपिक ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' 'कांतारा चैप्टर 1' से आगे हैं। भारत में इनकी नेट कमाई क्रमशः 601.54 करोड़ रुपए, 329.69 करोड़ रुपए, 285.01 करोड़ रुपए, 251.13 करोड़ रुपए और 236.55 करोड़ रुपए रही। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह पांच में चार फिल्मों को पछाड़ देगी। लेकिन इसके लिए असली चुनौती 'छावा' है। देखना यह है कि इसे पछाड़ 'कांतारा चैप्टर 1' साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन पाती है या नहीं।
'कांतारा चैप्टर 1' वर्ल्डवाइड भी 2025 की छठी सबसे कमाऊ फिल्म
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'कांतारा चैप्टर 1' 2025 की छठी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म बन गई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'कांतारा चैप्टर 1' ने चार दिन में दुनियाभर से लगभग 325 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ये हैं इस साल वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 इंडियन फ़िल्में:-
- छावा : 807.91 करोड़ रुपए
- सैयारा : 570.29 करोड़ रुपए
- कुली : 518 करोड़ रुपए
- वॉर 2 : 364.35 करोड़ रुपए
- महावतार नरसिम्हा : 326.65 करोड़ रुपए
'कांतारा चैप्टर 1' का हिंदी वर्जन कन्नड़ वर्जन पर भारी
'कांतारा चैप्टर 1' का हिंदी वर्जन बाकी सभी वर्जनों से ज्यादा कमाई कर रहा है। चौथे दिन का वर्जन वाइज कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है। लेकिन अगर तीसरे दिन तक की बात करें तो इस फिल्म के कन्नड़ वर्जन ने नेट 47.6 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं हिंदी वर्जन ने 50.5 करोड़ रुपए कूट डाले थे। वहीं, तेलुगु, तमिल और मलयालम वर्जन की कमाई क्रमशः 35.75 करोड़ रुपए, 15.25 करोड़ रुपए और 13.15 करोड़ रुपए रही थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।