- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Kantara Chapter 1 Day 4 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 4 दिन में 300 करोड़ पार, जानिए कमाई
Kantara Chapter 1 Day 4 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 4 दिन में 300 करोड़ पार, जानिए कमाई
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद भारत में भी इस क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार हो गया है। तीसरे दिन के बाद चौथे दिन भी फिल्म ग्रोथ की ओर बढ़ रही है।

'कांतारा चैप्टर 1' ने चौथे दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो 'कांतारा चैप्टर 1' ने चौथे दिन यानी पहले रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 61 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह तीसरे दिन हुई कमाई के मुकाबले लगभग 11 फीसदी है। फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 55 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इसे भी पढ़ें : 10 महीने में ये 15 फ़िल्में 200 करोड़ क्लब में पहुंची, 'कांतारा चैप्टर 1' तो 3 दिन में ही हुई शामिल
कितना हुआ 'कांतारा चैप्टर 1' का चार दिन का कलेक्शन?
चार दिन में भारत में 'कांतारा चैप्टर 1' का भारत में नेट कलेक्शन तकरीबन 223.25 करोड़ रुपए पहुंच गया। फिल्म की माउथ पब्लिसिटी इतनी जबरदस्त है कि पहले हफ्ते में ही इसकी भारत में कमाई 300 करोड़ रुपए के करीब आसानी से पहुंचने की उम्मीद है।
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के करीब पहुंची 'कांतारा चैप्टर 1'
दुनियाभर में 'कांतारा चैप्टर 1' का कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। अभी ओवरसीज के आंकड़े नहीं आए हैं। लेकिन पहले तीन दिन में इसने 235 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। भारत में इसने चौथे दिन नेट 61 करोड़ रुपए कमाए। इसे मिलाने के बाद आंकड़ा 296 करोड़ रुपए हो गया है, जो ओवरसीज के आंकड़े जोड़ने के बाद आसानी से 300 करोड़ को पार कर जाएगा।
'कांतारा चैप्टर 1' ने पांच दिन में छुए 4 माइलस्टोन
'कांतारा चैप्टर 1' ने चार दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार माइलस्टोन को छुआ है। ये माइलस्टोन इस प्रकार हैं:-
- एक दिन में 50 करोड़ पार
- दो दिन में 100 करोड़ पार
- तीन दिन में 150 करोड़ पार
- चार दिन में 200 करोड़ पार
- चार दिन में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पार
'कांतारा चैप्टर 1' ने मेकर्स को कितना प्रॉफिट दिया
'कांतारा चैप्टर 1' का निर्माण लगभग 125 करोड़ रुपए में हुआ है। जबकि भारत में इसका नेट कलेक्शन लगभग 223.25 करोड़ रुपए हुआ। अगर बजट निकालने के बाद रेवेन्यू की बात करें तो यह 98.25 करोड़ रुपए हुआ, जो लागत का 78 फीसदी से ज्यादा है।
'कांतारा चैप्टर 1' की स्टार कास्ट
'कांतारा चैप्टर 1' का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। विजय किरगंदुर ने होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण किया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी का लीड रोल है। उनके अलावा रुक्मणि वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकार भी इस फिल्म में दिखाई दे रहे हैं।