
पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा इस समय अपनी लव लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि उन्होंने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से सगाई कर ली है। वहीं इन खबरों के आने के बाद पहली बार उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अपनी सगाई की अंगूठी पहने हुए दिखाई दिए।
खबरों के मुताबिक, विजय देवरकोंडा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड, रश्मिका मंदाना से 3 अक्टूबर को अपने हैदराबाद स्थित घर पर, करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली है। सगाई के बाद, विजय को अपने परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर जाते हुए देखा गया। आपको बता दें विजय और उनके भाई आनंद देवरकोंडा, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित श्री सत्य साईं बाबा हाईयर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने फूलों के गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वहीं जब वो पोज दे रहे थे, उस समय उनकी सगाई की अंगूठी पहने साफ दिखाई दे रही थी। हालांकि विजय और रश्मिका ने अपनी सगाई के बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन विजय की टीम ने पुष्टि की है कि दोनों की सगाई हो चुकी है और वे 2026 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
ये भी पढ़ें..
Aneet Padda बचपन से इस एक्ट्रेस से सीख रही एक्टिंग? सैयारा की रिलीज के बाद आया फोन
KGF स्टार यश इन 5 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4000Cr की मूवी के दोनों पार्ट का हैं हिस्सा
रश्मिका की पहली सगाई जुलाई 2017 में एक्टर रक्षित शेट्टी से हुई थी, हालांकि बाद में सितंबर 2018 में उनकी सगाई टूट गई। रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि विजय और रश्मिका की पहली मुलाकात 2018 की हिट फिल्म 'गीता गोविंदम' के दौरान हुई थी। फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद उन्होंने 2019 की फिल्म 'डियर कॉमरेड' जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उनके रिश्ते की अफवाहें पहली बार 2023 में सामने आईं जब उन्हें मालदीव में एक साथ वेकेशन मनाते हुए देखा गया। इसके बाद उन्होंने 2024 में पुष्टि की कि वो सिंगल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया। दोनों की उम्र में करीब 7 साल का अंतर है। जहां रश्मिका 29 साल की हैं, वहीं विजय 36 साल के हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।