Netflix से हटाए गए 'बाहुबली' के दोनों पार्ट, जानिए क्यों, अब OTT पर कहां देखें?

Published : Oct 05, 2025, 09:26 PM IST
Baahubali On Netflix

सार

Baahubali The Epic 31 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें दोनों फिल्मों के दमदार सीन और नए कंटेंट शामिल किए गए हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पुराने दोनों पार्ट ‘बाहुबली : बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ हटा दिए हैं। 

Baahubali 2025 Trending: ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट यानी 'बाहुबली : द बिगिनिग' और 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' नेटफ्लिक्स से हटा दिए गए हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से इन फिल्मों को हटाने का फैसला ऐसे मौके पर लिया गया है, जब इनका साझा वर्जन 'बाहुबली : द एपिक' के थिएटर्स में रिलीज होने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी 'बाहुबली : द एपिक' 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने जा रही है, जिसमें एक बार फिर दर्शन बाहुबली यानी प्रभास और भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती का टकराव देख सकेंगे।

नेटफ्लिक्स ने क्यों हटाए 'बाहुबली' के दोनों पार्ट?

इसकी पुख्ता जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स में जानकारों के हवाले से लिखा है कि तय रणनीति के तहत नेटफ्लिक्स ने यह फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यह फैसला इसलिए लिया, ताकि 'बाहुबली : द एपिक' को फायदा मिल सके, जो पहले पार्ट के आने 10 साल बाद थिएटर्स में आ रही है। दरअसल, फ्रेंचाइजी की नई फिल्म एडिटिंग की मदद से पिछले दोनों पार्ट्स के सीन को मिलाकर तैयार की गई है। यह पूरा काम राजामौली की निगरानी में हुआ है। उन्होंने इसमें ना सिर्फ तकनीकी सुधार कराए, बल्कि कुछ नए सीन भी जोड़े हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की अवधि लगभग चार घंटे की होगी।

यह भी पढ़ें : Top 10 : 'बाहुबली 2' के 10 धांसू डायलॉग, एक-एक पर बजीं जमकर तालियां

'बाहुबली' के पिछले दो पार्ट OTT पर कहां देखें?

नेटफ्लिक्स ने भले ही 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की फ़िल्में हटा दी हैं। लेकिन अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इन्हें एन्जॉय किया जा सकता है। ये फ़िल्में अभी भी सोनी लिव और जियो हॉटस्टार के साथ-साथ OTT प्ले प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, जिन्हें इन प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्राइबर्स देख सकते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर कितनी रही 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी की कमाई?

'बाहुबली : द बिगिनिंग' 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी, जबकि इसका दूसरा पार्ट 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' 28 अप्रैल 2017 को रिलीज किया गया था। फिल्म के पहले पार्ट ने दुनियाभर में 516 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि दूसरे पार्ट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1788.06 करोड़ रुपए कमाए थे। यानी फ्रेंचाइजी का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2304.06 करोड़ रुपए रहा था। अब देखना यह है कि 'बाहुबली : द एपिक' कितनी कमाई करती है।

FAQs

‘बाहुबली : द एपिक’ कब रिलीज होगी?

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली : द एपिक’ 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।

‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी ने कुल कितनी कमाई की?

‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी ने दुनियाभर में 2304.06 करोड़ रुपए कमाए। इसमें से 516 करोड़ रुपए का कलेक्शन ‘बाहुबली : द बिगिनिग’ ने किया तो ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ का कलेक्शन 1788.06 करोड़ रुपए रहा। 

क्या ‘बाहुबली : द एपिक’ नई फिल्म है?

नहीं, ‘बाहुबली ; द एपिक’ को फ्रेंचाइजी के पहले दोनों पार्ट को एडिक कर तैयार किया गया है। यानी पहले दर्शकों ने जो फिल्म दो अलग-अलग पार्ट में देखी, उसे अब वे एक साथ एक ही पार्ट में देख सकेंगे। हां, कथिततौर पर इसमें कुछ नए सीन शामिल जरूर किए गए हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Thalapathy Vijay को फिर झटका, आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज पर फंसा बड़ा पेंच
Mana Shankara Varaprasad Garu Box Office Day 3: 14 दिन में 2026 को मिली दूसरी 100 करोड़ी फिल्म