Mirai ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, अब आ रही OTT पर करने राज-जानें कब-कहां देखें

Published : Oct 05, 2025, 11:36 AM IST
teja sajja film mirai ott release

सार

तेजा सज्जा की फिल्म मिराई से बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। फिल्म के लिए फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखा गया। शानदार कमाई करने वाली मिराई को लेकर ताजा जानकारी आ रही है कि ये जल्दी ही ओटीटी पर रिलीज होगी। इस खबर से फैन्स और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।  

साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा ने अपनी फिल्म मिराई से एक बार फिर इतिहास रचा है। उन्होंने बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस किया। उनकी फिल्म मिराई ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इस मूवी को रिलीज के साथ अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आपको बता दें कि इस माइथोलॉजिकल मूवी ने 142 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके डायरेक्टर कार्तिक गट्टामनेनी हैं। अब इससे जुड़े एक नई जानकारी सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो मिराई जल्दी ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी मिराई

तेजा सज्जा की फिल्म मिराई 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद अब ये मूवी 10 अक्टूबर से ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसे जियो प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। बता दें कि मिराई तेलुगु भाषा की फंतासी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसे कार्तिक गट्टमनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के लिए टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज, जगपति बाबू, जयराम, श्रिया सरन और रितिका नायक लीड रोल में है। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में प्रभास ने नेरेशन का काम किया है। इसमें राणा दग्गुबाती का कैमियो भी है।

ये भी पढ़ें... OG Collection Day 10: नहीं रूक रहा पवन कल्याण की फिल्म का तूफान, अब तक इतना हुआ कलेक्शन

फिल्म मिराई के हीरो तेजा सज्जा के बारे में

30 साल के तेजा सज्जा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिसट की थी। सज्जा ने दो साल की उम्र में चूडालानी वुंडी (1998) से शुरुआत की थी। वे वेकालीसुंदम रा (2000), युवराजु (2000), इंद्र (2002), गंगोत्री (2003), वसंतम (2003), टैगोर (2003),  सांबा (2004), छत्रपति (2005), बालू (2005) सहित 20 फिल्में में आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए। उन्होंने प्रभास, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, वेंकटेश, एनटीआर जूनियर के साथ काम किया है। तेजा ने 2019 में आई फिल्म ओह बेबी से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। 2024 में आई उनकी फिल्म हनु मैन ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 350 करोड़ कमाए थे। फिलहाल तेजा सज्जा के पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं है।

ये भी पढ़ें... फाडू सस्पेंस-धांसू थ्रिलर,आयुष्मान खुराना की वो फिल्म जिसने कमाए बजट से 14 गुना ज्यादा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी