पवन कल्याण की फिल्म ओजी की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म का जलवा अभी भी कम नहीं हुआ है। ये लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। डायरेक्टर सुजीत की मूवी का 10वें का कलेक्शन का भी सामने आ गया है। फिल्म ने अभी तक 179.05 करोड़ कमा लिए हैं।
साउथ इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन कल्याण इन दिनों अपनी फिल्म दे कॉल हिम ओजी को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए हैं। 25 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का जलवा अभी भी सिनेमाघरों में देखने मिल रहा है, जबकि मूवी को ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टप 1 और वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसी बीच फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। मूवी ने शनिवार को 5 करोड़ का कारोबर किया। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 179.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी का कलेक्शन
पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म दे कॉल हिम ओजी ने रिलीज के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाया। फिल्म के लिए दर्शक क्रेजी हो रहे हैं। इसे क्रिटिक्ट से भी अच्छे रिव्यू मिले। फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड कमाई करते हुए 63.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 18.45 करोड़ कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 18.5 करोड़ का बिजनेस किया। चौथे दिन ओजी ने 18.5 करोड़ कमाए। फिल्म ने पहले सोमवार 7.4 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 169.3 करोड़ का तगड़ा कमाए थे। फिल्म ने तेलुगु वर्जन में 164.75 करोड़, तमिल में 1.05 करोड़ हिंदी में 3.15 करोड़ और कन्नड़ में 35 लाख का कलेक्शन किया। फिल्म ने 9वें दिन 4.75 करोड़ कमाए और 10वें दिन इसका कलेक्शन 5 करोड़ रहा। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
ये भी पढ़ें... OG के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी फीस, जानें बाकी 7 स्टारकास्ट की जेब में आया कितना माल
पवन कल्याण की फिल्म ओजी के बारे में
दे कॉल हिम ओजी एक तेलुगु एक्शन क्राइम फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन सुजीत ने किया है। इसका निर्माण डीवीवी दानय्या ने किया है। इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी, प्रकाश राज, अभिमन्यु सिंह, सुदेव नायर और हरीश उथमन लीड रोल में हैं। बता दें कि इमरान की पहली तेलुगु डेब्यू मूवी है। इसमें पवन कल्याण जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का बजट 250 करोड़ है। हाल ही में हैदराबाद में हुई फिल्म की सक्सेस पार्टी में पवन ने इसके प्रीक्वल और सीक्वल की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें... 2017 से 2025 में आई पवन कल्याण की 6 फिल्में, 4 हुईं 100 करोड़ी, इतनी रही सुपरफ्लॉप
