OG Box Office Collection: 12वें दिन बुरी तरह फेल हुई पवन कल्याण की फिल्म, लेटेस्ट कलेक्शन हिला देगा दिमाग

Published : Oct 06, 2025, 07:20 PM IST
OG Box Office Collection

सार

पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने 12 दिनों में भारत में 183.72 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। शुरुआती दिनों में तूफानी शुरुआत के बाद अब फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन वर्ल्डवाइड ये 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 

साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 12 दिनों में धुआंधार कमाई कर डाली है। हालांकि, 12वें दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर डाली है।

12 दिनों में 'दे कॉल हिम ओजी' ने की कितनी कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, 'दे कॉल हिम ओजी' ने रिलीज के एक दिन पहले पेड प्रीमियर से 21 करोड़ की कमाई कर डाली थी। वहीं इसने रिलीज के पहले दिन 63.75 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 18.45 करोड़, तीसरे दिन 18.5 करोड़, चौथे दिन 18.5 करोड़, पांचवें दिन 7.4 करोड़, छठे दिन 7.25, सातवें दिन 6.75 करोड़, आठवें दिन 7.7 करोड़, नौवें दिन 4.75 करोड़, 10वें दिन 4.6 करोड़, 11वें दिन 4.35 करोड़ और 12वें दिन महज 0.72 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में इस फिल्म ने कुल 12 दिनों में 183.72 करोड़ की कमाई की है। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी, 'ओजी' ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्ल्डवाइड यह 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..

बॉबी देओल ने करिश्मा कपूर को क्यों बताया इनसिक्योर? 30 साल बाद किया शॉकिंग खुलासा

कब और कहां होगी कैटरीना कैफ की गोद भराई की रस्म? जानें पूरी इनसाइड डीटेल

क्या है 'दे कॉल हिम ओजी' की कहानी?

आपको बता दें 'दे कॉल हिम ओजी' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे हैं। 'ओजी' पवन कल्याण के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका मोहन, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दस साल तक गायब रहने के बाद मुंबई लौटता है, जहां उसका मकसद होता है क्राइम बॉस ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) का खात्मा करना।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mana Shankara Varaprasad Garu Box Office Day 3: 14 दिन में 2026 को मिली दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
The Raja Saab 6 Day: धड़ाधड़ गिर रही प्रभास की फिल्म की कमाई, इतना हुआ कलेक्शन