Vijay Deverakonda कार का एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे, जानिए क्या, कब, कहां और कैसे हुआ?

Published : Oct 06, 2025, 09:57 PM IST
Vijay Deverakonda Car Accident

सार

Vijay Deverakonda Car Accident : विजय देवरकोंडा की कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार दोपहर जब यह हादसा हुआ, तब विजय और दो अन्य लोग कार के अंदर ही थे। पुलिस अधिकारियों ने हादसे की डिटेल शेयर की है। 

लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना के साथ सगाई की ख़बरों के बीच तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाला जिले के उंडावल्ली के पास उनकी कार के एक्सीडेंट की खबर है। बताया जा रहा है कि विजय अपनी लेक्सस कार से पुट्टपर्थी से हैदराबाद जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार राइट टर्न ले रही एक बोलेरो कार से टकरा गई। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हादसे के वक्त विजय कार के अंदर ही थे। लेकिन वे बाल-बाल बच गए।

कैसे हुआ विजय देवरकोंडा की कार का एक्सीडेंट?

रिपोर्ट में आगे पुलिस अधिकारीयों के हवाले से लिखा है कि बोलेरो वाले ड्राइवर ने अचानक अपनी डायरेक्शन बदल दी, जिसके चलते यह विजय देवरकोंडा की लेक्सस कार से टकरा गई। विजय की कार को मामूली नुकसान हुआ है। अथॉरिटी ने इस बात की पुष्टि कर विजय देवरकोंडा के फैन्स और शुभचिंतकों को निश्चिंत किया है कि वे इस हादसे में घायल नहीं हुए हैं, बल्कि एकदम सुरक्षित हैं।

 

इसे भी पढ़ें : Rashmika-Vijay Love Story: पहली फिल्म में मिले, दूसरी में हुआ प्यार, तीसरी में कर ली सगाई!

पुलिस ऑफिसर्स ने की विजय देवरकोंडा के हादसे की पुष्टि

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा है, "विजय देवरकोंडा सोमवार दोपहर तकरीबन 3 बजे पुट्टपर्थी से हैदराबाद जा रहे थे। तभी उनके आगे चल रही बोलेरो कार ने अचानक राइट टर्न ले लिया, जिससे वह तेलुगु स्टार की कार के लेफ्ट से टकरा गई। विजय के साथ उनकी कार में दो अन्य लोग भी सवार थे। लेकिन शुक्र है कि किसी को कोई चोट नहीं आई। उन्होंने तुरंत दूसरी गाड़ी ली और अपनी टीम को पुलिस में शिकायत करने को कहा, ताकि अपनी डैमेज कार को इंश्योरेंस में कवर करा सकें।"

एक दिन पहले ही विजय पहुंचे थे प्रशांति निलयम आश्रम

विजय देवरकोंडा एक दिन पहले ही रविवार को पूरे परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा के प्रशांति निलयम आश्रम पहुंचे थे। कथिततौर पर शनिवार को हैदराबाद स्थित घर में रश्मिका मंदाना के साथ विजय देवरकोंडा की सगाई सेरेमनी हुई और फिर रविवार को पूरा परिवार प्रशांति निलयम आश्रम पहुंचा। हालांकि, अभी तक विजय या राश्मिका ने अपनी सगाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे एक-दूसरे को अंगूठी पहना चुके हैं और फ़रवरी 2026 में वे डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी