December में इस तारीख को शादी करेंगे नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, वेडिंग डिटेल

Published : Nov 05, 2024, 08:08 AM IST
naga chaitanya sobhita dhulipala wedding date

सार

साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधेंगे। शोभिता के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी शादी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि वे एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से शादी करेंगे। इसी साल अगस्त में कपल की सगाई हुई थी। सगाई के बाद से दोनों की शादी को लेकर चर्चा चल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी की डेट फाइनल हो गई और साथ ही वेडिंग वेन्यू की डिटेल भी सामने आई हैं। बता दें कि नागा-शोभिता अगले महीने यानी 4 दिसंबर को शादी करेंगे। कपल 2022 से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है।

कहां होगी नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद में शादी करेंगे। इससे पहले बताया गया था कि वे जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। हालांकि, ताजा अपडेट से पता चला है कि कपल नागार्जुन के फैमिली के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेगा। बताया जा रहा है कि इस भव्य शादी के लिए स्टूडियो के अंदर एक खास मंडप बनाया जाएगा। हालांकि, नागा-शोभिता की शादी की डेट की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

शोभिता धुलिपाला के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू

आपको बता दें कि शोभिता धुलिपाला के घर पर उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं। बता दें कि तेलुगु रीति-रिवाज से एक अनुष्ठान पसुपु धनचदम किया जा चुका था। इस अनुष्ठान में परिवार की महिलाएं पारंपरिक शैली में हल्दी पीसती हैं। 21 अक्टूबर को शोभिता ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं थीं और लिखा था- गोधूमा रायी पसुपु दंचतम और इसलिए यह शुरू होता है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की बात करें तो इसमें केवल परिवार और करीबी दोस्तों की इन्वाइट किया जाएगा। शादी में शोभिता की फैमिली के अलावा अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवारों के सदस्य शामिल होंगे।

एक पार्टी में हुई थी नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की मुलाकात

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की मुलाकात 2022 में एक पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और डेटिंग शुरू हो गई। शोभिता से पहले नागा ने साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से 2017 में शादी की थी। कपल की यह शादी ग्रैंड लेवल पर हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ वक्त बाद दोनों की बीच चीजें बिगड़ने लगी और आखिरकार तलाक लेने की नौबत आ गई। कपल ने 2021 में तलाक लिया।

ये भी पढ़ें...

बॉलीवुड का सबसे FIT हीरो, बिना जिम जाए कैसे मेंटेन की फिटनेस, जानें

कितने पढ़े-लिखे हैं Singham Again के 8 STARS , 2 ने की विदेश में पढ़ाई

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी