नाग चैतन्य के पास है कितनी दौलत? कहां से तगड़ी कमाई करता है नागार्जुन परिवार

अभिनेता नाग चैतन्य की दूसरी शादी की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच उनके परिवार की कुल संपत्ति कितनी है इसकी भी जानकारी सामने आई है। नागार्जुन परिवार की कुल संपत्ति 3654 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

भारतीय फिल्म उद्योग में नागार्जुन परिवार से शायद ही कोई अनजान होगा। आजकल ट्रेंडिंग में खुद नागार्जुन और उनके बेटे नाग चैतन्य हैं। जब भी हम अभिनेत्री सामंथा के बारे में बात करते हैं, नाग चैतन्य भी तस्वीर में आ ही जाते हैं। अब एक बार फिर नाग चैतन्य मीडिया में छाए हुए हैं। इसकी वजह हैं एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से उनकी शादी।

नाग चैतन्य और एक्ट्रेस सामंथा की पहली शादी हुई थी। जब सामंथा ने नाग चैतन्य के परिवार, यानी अक्किनेनी परिवार में कदम रखा, तो साल 2017 में अपनी निजी 100 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उन्होंने परिवार की कुल नेटवर्थ को और ऊपर ले जाने का काम किया। हालांकि, नाग चैतन्य और सामंथा के तलाक के बाद परिवार की कुल संपत्ति में गिरावट आई। अब नाग चैतन्य की पारिवारिक संपत्ति 3654 करोड़ रुपये है।

Latest Videos

नागार्जुन ने अपने परिवार की कुल संपत्ति में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। वहीं, उनके बेटे अखिल अक्किनेनी और नाग चैतन्य ने भी अपना-अपना योगदान दिया है। नागार्जुन की 3000+ करोड़ रुपये की निजी संपत्ति में और करोड़ों की संपत्ति जुड़ी है। अब, नई बहू के तौर पर शोभिता धूलिपाला नाग चैतन्य की दूसरी पत्नी बनकर उनके परिवार में शामिल हो रही हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उनकी पारिवारिक संपत्ति में और इज़ाफा होगा। 

अखिल अक्किनेनी की कुल संपत्ति कितनी है?
खबरों के मुताबिक, नाग चैतन्य के भाई और नागार्जुन और अमला अक्किनेनी के बेटे अखिल अक्किनेनी की कुल संपत्ति लगभग 59 करोड़ रुपये है। वह तेलुगु फिल्म उद्योग में एक उभरते हुए सितारे हैं। 

नाग चैतन्य की कुल संपत्ति 154 करोड़ रुपये:
लाल सिंह चड्ढा फेम नाग चैतन्य के पास अपने सौतेले भाई अखिल अक्किनेनी से 161% अधिक संपत्ति है। यानी उन्होंने नागार्जुन परिवार को ज्यादा संपत्ति दी है। उनके पास खुद की 154 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि उनके भाई के पास सिर्फ 59 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति है।

नागार्जुन परिवार की कुल संपत्ति कितनी है?
मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन के परिवार की कुल संपत्ति लगभग 3441 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनके पास मुंबई और हैदराबाद में कई संपत्तियां हैं। जुबली हिल्स में उनके पुश्तैनी घर की कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास 43-45 करोड़ रुपये का एक और घर है। परिवार की मुख्य आय अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा 1976 में स्थापित अन्नपूर्णा स्टूडियो से आती है। यह स्टूडियो पंजारा हिल्स में 22 एकड़ में फैला हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी