कौन हैं साउथ इंडियन एक्टर नागाभूषण, जिनकी कार की टक्कर से हुई महिला की मौत?

खबरों के मुताबिक़, नागाभूषण की कार की टक्कर के बाद जहां महिला की मौत हो गई है तो वहीं आदमी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था, फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर नागाभूषण (Nagabhushana) को बेंगलुरु पुलिस ने अरेस्ट किया। उन पर कार से एक कपल को टक्कर मारने का आरोप है, जिनमें से महिला की इलाज मौत हो गई। जबकि आदमी का एक लोकल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मृतक महिला की उम्र 48 साल बताई जा रही है। ख़बरों की मानें तो यह घटना शनिवार यानी 30 सितम्बर की है। बताया जा रहा है कि कपल फुटपाथ पर चल रहा था, तभी नागाभूषण की कार बेकाबू होकर उसके ऊपर चढ़ गई।

नागाभूषण गिरफ्तार, फिर जमानत पर रिहा

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता और राइटर नागाभूषण के खिलाफ बेंगलुरु के कुमारास्वामी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन पर तेज गति में और लापरवाही से कार चलाने के आरोप लगाए गए हैं। FIR दर्ज होने के बाद अभिनेता को अरेस्ट किया गया और फिर उन्हें जमानत भी मिल गई है। एक बातचीत के दौरान शिवा प्रकाश डी. डीसीपी ट्रैफिक साउथ ने कहा, “उनका (नागाभूषण का) ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया, ताकि यह पता किया जा सके कि उन्होंने शराब पी हुई थी या नहीं। हमारे ब्रीदएनालाइजर में हमें शराब की कोई भी मात्रा नहीं मिली है।”

शनिवार रात 9:45 बजे की दुर्घटना

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह दुर्घटना शनिवार रात लगभग 9:45 बजे घटी। हाल ही में कन्नड़ फिल्म 'तगारू पाल्या' में नजर आए नागाभूषण उत्तरहल्ली से कोनानकुंटे की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बेकाबू कार फुटपाथ पर चल रहे एक कपल पर चढ़ा दी। ख़बरों के मुताबिक़, अभिनेता ने पहले कपल को टक्कर मारी और फिर अपनी कार इलेक्ट्रिक पोल से टकरा दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रेमा नाम की महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके 58 वर्षीय पति कृष्णा के दोनों पैरों, सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार टक्कर मारने के बाद नागाभूषण खुद ही कपल को अस्पताल लेकर गए थे।

कौन हैं नागाभूषण

नागाभूषण का असली नाम नागाभूषण एन.एस. है। उन्हें कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों में आने से पहले वे सरकारी नौकरी करते थे। उन्होंने 2018 में 'Sankashta Kara Ganapathi' कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और 'यू टर्न' से तमिल और तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उन्होंने 'इक्कत', 'होप' और 'डेयरडेविल मुस्तफा' जैसी कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वे 'हनीमून' नाम की वेबसीरीज में भी नजर आए हैं। इस वेबसीरीज की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी।

और पढ़ें…

साउथ इंडियन एक्टर ने खोला CBFC का काला चिट्ठा, 24 घंटे के अंदर ही हरकत में आई मोदी सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM