Nayanthara Apologises. अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की उद्घाटन होने जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी बीच अपनी फिल्म अन्नपूर्णी में हिंदूओं की धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ना माफी मांगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म अन्नपूर्णी (Annapoorani) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। हालांकि, फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। इतनी ही एफआईआर तक दर्ज की गई थी। इसके बाद फिल्म को ओटीटी से हटा दिया गया था। फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए नयनतारा ने माफी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर माफी मांगते हुए जय श्रीराम भी लिखा।
नयनतारा ने माफी मांगी
नयनतारा ने अपनी फिल्म अन्नपूर्णी : द गॉडेस ऑफ फूड पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगने के कुछ दिनों बाद माफी मांगी है। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा- उनका और उनकी टीम का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। बता दें कि नयनतारा का स्टेटमेंट फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म के कुछ सीन्स ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है, भगवान राम का अपमान किया है और फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया।
भगवान में आस्था रखती हैं नयनतारा
नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- "मैं यह नोट भारी मन और हमारी फिल्म अन्नपूर्णी से जुड़ी हालिया घटनाओं के बारे में लिख रहा हूं। अन्नपूर्णी का निर्माण सिर्फ एक सिनेमाई प्रयास नहीं था बल्कि प्रेरक और कभी हार न मानने की भावना पैदा करने की एक कोशिश से जुड़ा है। इसका उद्देश्य लाइफ की जर्नी को दिखाना है, जहां हम सीखते हैं कि दृढ़ इच्छाशक्ति से बाधाओं को दूर किया जा सकता है।" उन्होंने आगे लिखा- "एक पॉजिटिव मैसेज देने के हमारे ईमानदार प्रयास में, हमने अनजाने में चोट पहुंचा दी। हमें उम्मीद नहीं थी कि पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित सेंसर्ड फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। मेरी टीम और मेरा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं। एक ऐसे व्यक्ति होने के नाते जो पूरी तरह से भगवान में विश्वास रखती है और देशभर के मंदिरों में अक्सर जाती है,यह आखिरी चीज है जो मैंने जानबूझकर की। जिन लोगों की भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है,मैं उनसे ईमानदारी और दिल से माफी मांगती हूं।" उन्होंने आगे लिखा- "अन्नपूर्णी के पीछे का उद्देश्य प्रेरणा देना था किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। पिछले दो दशकों में फिल्म इंडस्ट्री में मेरी जर्नी एक ही उद्देश्य पर चल रही है और वो है पॉजिटिविटी फैलाना और एक-दूसरे से सीखने को बढ़ावा देना।"
ये भी पढ़ें...
बॉलीवुड में 1 और शादी, क्या इस घर की बहू बन रही चंकी पांडे की बेटी!
रामानंद सागर को इतने में पड़े थे राम-सीता, जानें RAMAYAN STARS की FEES