मकर संक्रांति पर प्रभास की नई फिल्म The Raja Saab का पोस्टर आउट, अतरंगी रंग में साउथ स्टार

Published : Jan 15, 2024, 11:14 AM IST
Prabhas Upcoming Film The Raja Saab Poster

सार

Prabhas Upcoming Film The Raja Saab Poster. मकर संक्राति के मौके पर साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब का पोस्टर मेकर्स द्वारा रिवील किया किया। पोस्टर में प्रभास का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के फैन्स के लिए एक जबरदस्त खुशखबरी है। दरअसल, प्रभास की अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने उनकी मूवी का टाइटल और पहला पोस्टर लुक शेयर किया है। खबरों की मानें तो डायरेक्टर मारुति ने प्रभास की साथ वाली फिल्म को द राजा साब (The Raja Saab) नाम दिया है। वहीं पोस्टर शेयर कर एक्टर का लुक भी रिवील किया है। पोस्टर लुक में प्रभास लुंगी लहराते हुए एकदम अतरंगी रंग में नजर आ रहे हैं। फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

प्रभास की फिल्म का नाम पहले डिलक्स राजा था

आपको बता दें कि प्रभास की डायरेक्टर मारुति के साथ वाली फिल्म का पहले नाम डिलक्स राजा था। हालांकि, अब मेकर्स ने फिल्म का फाइनल नाम क्लियर कर दिया है। मारुति द्वारा निर्देशित यह फिल्म पीपुल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित है। फिल्म में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार लीड रोल में हैं और फिल्म का संगीत एस थमन का है। वहीं, रिवील हुए फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद एकदम साउथ वाली फीलिंग आ रही है। फिल्म के पोस्टर में प्रभास काली रंग की शर्ट के साथ लुंगी पहने नजर आ रहे हैं, जो हवा में लहरा रही है। फिल्म का पहला लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

 

 

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो लगातार फ्लॉप हो रहे एक्टर की दिसंबर 2023 में आई फिल्म सलार ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलार ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 700 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। अब प्रभास की इस फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करने वाले है। डायरेक्टर प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलार के दूसरे पार्ट की कहानी भी रेडी है और इसी साल इसकी शूटिंग शुरू होगी।

ये भी पढ़ें...

5 फिल्मों के बीच चुपके से आई इस मूवी का जलवा, 2 दिन में बजट बराबर कमाई

बॉक्स ऑफिस का तख्ता पलट करने वाली ऋतिक रोशन की 7 मूवी, 2000 CR का गेम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Review: जबरदस्त एक्शन, लेकिन कमज़ोर कहानी, जानिए क्यों देखें NBK की अखंड 2?
रजनीकांत की 5 बॉलीवुड फिल्में जो आज तक नहीं हुईं रिलीज !