
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 2023 में अपनी फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। इस साल यानी 2024 में भी वह बॉक्स ऑफिस पर हल्ला करने के मूड में है। उनकी फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) आ रही है, जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। खबरों की मानें तो पहले यह पोंगल के मौके पर 12 जनवरी को रिलीज हो रही थी, लेकिन अब खबर है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है और नई डेट घोषित की है। प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शन ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि लाल सलाम 9 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने डायरेक्ट किया है।
तमिल फिल्म है लाल सलाम
लाल सलाम एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। रजनीकांत के 73वें जन्मदिन पर फैन्स को न केवल लाल सलाम के किरदार मोइदीन भाई की झलक देखने को मिली बल्कि प्रोमो वीडियो में रजनीकांत को मोइदीन भाई के रौद्र अवतार में देखा गया था। क्लिप में ट्रैक जलाली जलाल.. भी दिखाया गया, जिसे एआर रहमान ने गाया और संगीतबद्ध किया है। बता दें कि फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में है और और रजनीकांत एक स्पेशल कैमियो देखने मिलेगा।
दामाद से भिड़ने से बचे रजनीकांत
आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम पहले 12 जनवरी को रिलीज हो रही थी और इसी दिन उनके दामाद धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर भी रही है। ससुर-दामाद की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने पर लोगों का कहना था कि दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। बता दें कि धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर का हाल में धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो आते के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया था।
ये भी पढ़ें...
बेटी बन रही दुल्हन तो पापा आमिर खान ने सजाई संगीत की महफिल, गाया गाना
1 फिल्म ने नए नवेले लड़के को बनाया था STAR, चिढ़ने लगे थे सुपरस्टार्स
कौन है अपने इशारों पर सितारों को नचाने वाली सबसे महंगी कोरियोग्राफर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।