दामाद से भिड़ने से बचे रजनीकांत, बदली Lal Salaam की डेट, जानें कब होगी रिलीज

Published : Jan 10, 2024, 08:59 AM IST
Rajinikanth Lal Salaam Release Date Change

सार

Rajinikanth Lal Salaam Release Date Change. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो 12 जनवरी को रिलीज हो रही रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम पोस्टपोन कर दी गई है। अब फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 2023 में अपनी फिल्म जेलर से बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। इस साल यानी 2024 में भी वह बॉक्स ऑफिस पर हल्ला करने के मूड में है। उनकी फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) आ रही है, जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। खबरों की मानें तो पहले यह पोंगल के मौके पर 12 जनवरी को रिलीज हो रही थी, लेकिन अब खबर है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है और नई डेट घोषित की है। प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शन ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि लाल सलाम 9 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने डायरेक्ट किया है।

 

 

तमिल फिल्म है लाल सलाम

लाल सलाम एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। रजनीकांत के 73वें जन्मदिन पर फैन्स को न केवल लाल सलाम के किरदार मोइदीन भाई की झलक देखने को मिली बल्कि प्रोमो वीडियो में रजनीकांत को मोइदीन भाई के रौद्र अवतार में देखा गया था। क्लिप में ट्रैक जलाली जलाल.. भी दिखाया गया, जिसे एआर रहमान ने गाया और संगीतबद्ध किया है। बता दें कि फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में है और और रजनीकांत एक स्पेशल कैमियो देखने मिलेगा।

दामाद से भिड़ने से बचे रजनीकांत

आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम पहले 12 जनवरी को रिलीज हो रही थी और इसी दिन उनके दामाद धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर भी रही है। ससुर-दामाद की फिल्म एक ही दिन रिलीज होने पर लोगों का कहना था कि दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। बता दें कि धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर का हाल में धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो आते के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया था।

ये भी पढ़ें...

बेटी बन रही दुल्हन तो पापा आमिर खान ने सजाई संगीत की महफिल, गाया गाना

1 फिल्म ने नए नवेले लड़के को बनाया था STAR, चिढ़ने लगे थे सुपरस्टार्स

कौन है अपने इशारों पर सितारों को नचाने वाली सबसे महंगी कोरियोग्राफर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी