KGF स्टार के 3 फैन की करंट लगने से मौत, मृतकों के परिवारवालों से मिलने पहुंचे यश

Published : Jan 09, 2024, 08:01 AM IST
 Yash Meet 3 Fans Electrocuted Family

सार

Yash Meet 3 Fans Electrocuted Family. साउथ एक्टर यश के बर्थडे पर एक बुरी खबर आई थी कि उनका जन्मदिन मना रहे 3 फैन की करंट लगने से मौत हो गई। अब खबर है कि यश अब इन फैन्स के परिवारवालों से मिलने हुबली पहुंचे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर औक KGF स्टार यश (Yash) का 8 जनवरी को बर्थडे था। हालांकि, उनका जन्मदिन मनाना उनके तीन फैन्स को भारी पड़ गया और उनकी मौत हो गई। यश को जब इसकी जानकारी मिली तो वे इन फैन्स के परिवारवालों से मिलने हुबली पहुंचे। आपको बता दें कि यह हादसा कर्नाटक के गदग जिले के सुरंगी गांव में हुआ। पुलिस से मिली जानकारी की मानें तो तीनों युवा यश का जन्मदिन मनाने बैनर लगा रहे थे और अचानक उन्हें करंट लगा और मौत हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो यश हुबली पहुंचे हैं मृतकों के घरवालों से मिले।

यश के जन्मदिन पर कहां हुआ हादसा

साउथ एक्टर यश के जन्मदिन पर खतरनाक हादसा लक्ष्मेश्वर तालुक के सुरंगी गांव में हुआ। जहां उनका कटआउट लगाते वक्त तीन लोग झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान हनमंत हरिजन (21), मुरली नादविनामनी (20), नवीन गाजी (19) के रूप में की गई है। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे और घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना लक्ष्मेश्वर पुलिस स्टेशन एरिया में हुई थी।

बात यश के वर्कफ्रंट की

साउथ एक्टर यश के वर्कफ्रंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की एक क्लिप शेयर कर मूवी की घोषणा की थी। बता दें कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 में रिलीज होगी। यह फिल्म ड्रग्स माफिया पर बेस्ड होगी। इसके अलावा फैन्स उनकी फिल्म केजीएफ के तीसरे पार्ट का भी इंतजार कर रहे है। खबर है कि केजीएफ 3 की कहानी तैयार है और मेकर्स इसकी शूटिंग भी जल्दी शुरू करेंगे।

KGF से स्टार बने यश

साउथ एक्टर यश ने 2007 में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2018 में आई फिल्म केजीएफ 1 से मिली। इसके 2022 में आई केजीएफ 2 ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिला दी और उन्हें रॉकिंग स्टार कहा जाने लगा। इस फिल्म ने 1250 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें...

इन 10 साउथ मूवीज का आएगा हिंदी वर्जन भी, 1 देखने मिलेगी 38 भाषाओं में

हिंदी सिनेमा पर जमाई इस साउथ सुपरस्टार ने धाक, अब 150 Cr ले बनेगा रावण

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Star Prabhas की वो 6 फ़िल्में, जिनके दूसरी भाषाओं में दनादन बने रीमेक!
कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर