शॉकिंग: रॉकस्टार यश के जन्मदिन पर बड़ा हादसा, 20 से 24 साल के 3 फैन्स ने गंवाई जान

Published : Jan 08, 2024, 04:03 PM ISTUpdated : Jan 08, 2024, 04:04 PM IST
Yash Fans Dies after electrocuted

सार

38 साल के हो चुके रॉकस्टार यश के जन्मदिन पर बुरी खबर सामने आई है। उनके तीन फैन्स की करेंट लगने से मौत हो गई है। 20 से 24 साल के ये युवा उस वक्त यश के जन्मदिन का बैनर लगा रहे थे, जिसमें धातु का फ्रेम था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. KGF स्टार यश का जन्मदिन मनाना उनके तीन फैन्स के लिए इतना भारी पड़ गया था कि उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। घटना कर्नाटक के गदग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुका के सुरंगी गांव की है। सोमवार को यह घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, तीनों मृतकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच थी। बताया जा रहा है कि तीनों युवा यश का बैनर लगा रहे थे। तभी उन्हें करेंट लग गया।

रॉकस्टार यश के जन्मदिन पर उनके तीन फैन्स की मौत

रॉकस्टार यश के जन्मदिन पर उनके जिन तीन दोस्तों की मौत हुई है, उनके नाम हनुमंत हरिजन, मुरली नादुविनामानी और नवीन गाजी है। इनमें से हनुमंत की उम्र 24 साल और मुरली और नवीन की उम्र 20 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे घटी।

घटना में घायाल हुए तीन युवाओं का चल रहा इलाज

गदग के सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SP) बाबासाहेब नेमागौड़ा ने अपने एक बयान में कहा, "बैनर लगाते समय तीनों युवाओं को करेंट लगा और वे घायल हो गए। बैनर में एक धातु का फ्रेम था, जो उसे लगाते समय HESCOM वायर से टच हो गया और उसमें करेंट दौड़ गया। लक्ष्मेश्वर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।" बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन अन्य युवा घायल हुए हैं, जिला जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्या मृतकों के परिजनों से मिलेंगे रॉकस्टार यश?

इस बीच शिरहट्टी विधायक चंद्रू लमानी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, "हमने जनता से निवेदन किया है कि धातु के फ्रेम वाला कोई बैनर ना लगाएं। मैं यश से मृतकों के परिजनों से मिलने की गुजारिश भी करता हूं।" अब देखना यह है कि यश अपने दिवंगत फैन्स के परिजनों से मिलने जाते हैं या नहीं।

यश ने कहा था- मैं इस बार फैन्स से नहीं मिलूंगा

यश ने जन्मदिन के 4 दिन पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वे इस बार अपने बर्थडे पर वे फैन्स से मुलाक़ात नहीं करेंगे। उन्होंने 4 जनवरी को ट्विटर पर लिखा था कि 8 जनवरी (जन्मदिन) को वे अपने फैन्स से मिलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वे दूर होंगे।

और पढ़ें…

बॉक्स ऑफिस हिलाएंगी यश की 5 अपकमिंग फ़िल्में, एक देश की सबसे महंगी होगी

रणबीर-आलिया को मिला राम मंदिर उद्घाटन का न्योता, इस वजह से भड़क उठे लोग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Rashmika Mandanna और विजय देवरकोंडा की शादी की तारीख तय, कब और कहां ले रहे सात फेरे
आखिरकार खुल गया बाहुबली प्रभास की 'सिंगल लाइफ' का बड़ा राज!