OTT पर साउथ के इस पॉवर कपल का वेडिंग एल्बम, इतने करोड़ में बिके राइट्स

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी का वीडियो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो के राइट्स खरीद लिए हैं और जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने जून 2022 में निर्माता-निर्देशक विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) से शादी की थी। उनकी शादी का वीडियो 2 साल बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा की शादी का वीडियो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस 80 मिनट के वेडिंग वीडियो के राइट्स नेटफ्लिक्स ने करीब 25 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। इस वीडियो में नयनतार-विग्नेश की शादी के हर पल को दिखाया जाएगा। शादी के बिहाइंड द सीन्स भी इस वीडियो में शामिल किए गए हैं। हालांकि, वेडिंग वीडियो की रिलीज डेट रिवील नहीं हुई है। आपको बता दें कि फैन्स काफी समय से नयनतारा-विग्नेश की शादी का वीडियो देखने का इंतजार कर रहे हैं।

क्या है नयनतारा-विग्नेश शिवन के वेडिंग वीडियो का नाम

Latest Videos

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में नयनतारा-विग्नेश शिवन के वेडिंग वीडियो का टीजर भी जारी था। साउथ कपल के इस वेडिंग वीडियो का टाइटल नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल है। बताया जा रहा है कि इस वेडिंग वीडियो की रिलीज में देरी हुई, लेकिन डॉक्यूमेंट्री के 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है, जिसमें स्टार की शादी की भव्यता को दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि कपल शादी के तीन महीने के अंदर के जुड़वा बेटों के पेरेंट्स बन गए थे, जिसपर भी खूब बवाल मचा था। इतना ही नहीं इस पर लीगल एक्शन भी लिया गया था। दरअसल, कपल सरोगेसी से पेरेंट बने थे।

नयनतारा का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि नयनतारा की लेटेस्ट फिल्म अन्नपूर्णी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। फिल्म में उन्होंने एक शेफ का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। नीलेश कृष्णा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स तो मिला लेकिन इसको लेकर विवाद भी हुआ। वहीं, 2023 में आई नयनतारा की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। शाहरुख खान के साथ वाली इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। बात नयनतारा की अपकमिंग फिल्म की करें तो वो मन्नानकट्टी सीन्स 1960 है, जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है। इसके निर्देशक ड्यूड विक्की हैं। फिल्म में गौरी किशन, देवदर्शनी और नरेंद्र लीड रोल में हैं और संगीत सीन रोल्डन का है।

ये भी पढ़ें...

100CR का बंगला, 332 करोड़ की प्रॉपर्टी, 10 साल से खाली बैठी रेखा है इतनी अमीर

इस वीक बचे दिनों में OTT पर देखें 6 धांसू फिल्म-वेब सीरीज, 2 तो अक्षय कुमार की

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December