'Indian 2' OTT रिलीज़ मुश्किल में, डिजास्टर होते ही Netflix ने वापस मांगे पैसे?

बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' के फ्लॉप होने के बाद नेटफ्लिक्स ने मेकर्स से फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए पहले से तय रकम में कमी करने को कहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स 120 करोड़ रुपए में खरीदे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है। इसका खामियाजा मेकर्स को अपनी OTT डील में भी भुगतना पड़ रहा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते इसकी OTT रिलीज मुश्किल में पड़ गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही नेटफ्लिक्स ने मेकर्स से इसके स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए थे। लेकिन अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे पहले से तय हुई रकम पर रिलीज करने से मना कर दिया है। जानिए क्या है पूरा माजरा...

नेटफ्लिक्स ने कितने में खरीदे थे 'इंडियन 2' की स्ट्रीमिंग राइट्स?

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एस. शंकर के निर्देशन में बनी 'इंडियन 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स की डील नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज से पहले ही 120 करोड़ रुपए में फ़ाइनल कर ली थी। यहां तक कि उन्होंने पूरी रकम भी मेकर्स को दे दी थी।

नेटफ्लिक्स ने 'इंडियन 2' के मेकर्स ने वापस मांगी रकम

कोइमोइ की रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' के डिजास्टर साबित होने के बाद नेटफ्लिक्स पहले से तय डील यानी 120 करोड़ रुपए में इसे रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपनी इस डील में से बड़ी रकम मेकर्स से वापस मांगी है। हालांकि, यह खुलासा नहीं हुआ है कि नेटफ्लिक्स ने मेकर्स से कितनी रकम लौटाने की मांग की है।

बॉक्स ऑफिस पर 'इंडियन 2' ने कितनी कमाई की

'इंडियन 2' का निर्माण लगभग 250 करोड़ रुपए में हुआ, जबकि यह भारत में महज 81 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर पाई है। इस डिजास्टर फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो भारत में इसने 95.58 करोड़ और ओवरसीज मार्केट में 51 करोड़ रुपए कमाए। यानी वर्ल्डवाइड इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 146.58 करोड़ रुपए रहा।

'इंडियन 2' की स्टारकास्ट

'इंडियन 2 : ज़ीरो टॉलरेंस'1996 में रिलीज हुई 'इंडियन' की सीक्वल है। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, एस. जे. सूर्या, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, बॉबी सिम्हा, विवेक जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले थे और दर्शकों ने भी इसे सिरे से नकार दिया।

और पढ़ें…

'पुष्पा 2' क्लाइमैक्स लीक! फैंस ने कहा- डिलीट करो

30 साल में 9 फिल्मों में साथ आए अजय देवगन-तब्बू, बस एक हुई ब्लॉकबस्टर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan