भीड़ में फंसी साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस, धक्का-मुक्की के बीच अस्त-व्यस्त हो गए कपड़े-Watch Video

Published : Dec 18, 2025, 12:32 PM IST
nidhhi agerwal mobbed by crowd

सार

प्रभास की फिल्म द राजा साब चर्चा में है। हाल ही में मूवी का म्यूजिक लॉन्च इवेंट हैदराबाद में हुआ। इवेंट के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की हीरोइन निधि अग्रवाल के भिड़ में फंसी नजर आ रही है। लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।

प्रभास की फिल्म द राजा साब की लीड हीरोइन निधि अग्रवाल को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बता दें कि हाल ही में फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट हैदराबाद के एक मॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान मूवी की स्टार कास्ट भी मौजूद थी। इवेंट के बाद जब निधि बाहर निकली तो भीड़ से उन्हें बुरी तरह से घेर लिया। उनके सिक्युरिटी गार्ड उन्हें बढ़ी मुश्किल से बचते-बचाते कार तक लेकर गए। इससे जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि निधि काफी डरी हुई नजर आ रही है।

भीड़ में फंसी निधि अग्रवाल

निधि अग्रवाल के साथ फैन्स द्वारा की गई बेहूदगी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि जैसे ही निधि इवेंट से बाहर आई फैन्स उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए टूट पड़े। किसी ने उन्हें खींचा तो किसी ने धक्का तक मारा। निधि भी इस दौरान गिरते-गिरते बची। फिर उनके गार्ड्स ने उन्हें भीड़ से बचाते हुए कार तक पहुंचाया। काफी मशक्कत के बाद वे कार में बैठ पाई। कार में बैठने के बाद निधि काफी भड़कती हुई नजर आईं। बाद में चेहरे पर हाथ रखकर रोने लगी। इस वीडियो को देखने के बाद लोग फैन्स पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। किसी ने कहा- ये फैन्स नहीं गिद्ध हैं तो कोई बोला ऐसे फैन्स की जरूरत नहीं। एक ने गुस्से में कहा- सच में, ये जगह जानवरों से भरी पड़ी है। एक यूजर ने लिखा- फैंस को लिमिट पता होनी चाहिए। ये बर्ताव सही नहीं है। दूसरे ने कहा- शर्मनाक। कुछ यूजर्स कहा कि इतने बड़े इवेंट के लिए सिक्युरिटी का इंतजाम सही तरीके से होना चाहिए।

ये भी पढ़ें... Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम

 

फिल्म द राजा साब के बारे में

फिल्म द राजा साब एक तेलुगु रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसके राइटर और डायरेक्टर मारुति है। इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, जरीना वहाब, समुथिराकानी, वेन्नेला किशोर, ब्रह्मानंदम, वीटीवी गणेश, प्रभास श्रीनु, योगी बाबू, सप्तगिरि, सुप्रीत रेड्डी, वरलक्ष्मी सरथकुमार, जिशु सेनगुप्ता लीड रोल में हैं। 400 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला, ईशान सक्सेना हैं। फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... Avatar फेम जेम्स कैमरून देखना चाहते हैं ‘Varanasi’, राजामौली ने दिया ऑफर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bha Bha Ba Actor Dileep Net Worth: जानें कितने अमीर हैं अभिनेता दिलीप
Avatar फेम जेम्स कैमरून देखना चाहते हैं ‘Varanasi’, राजामौली ने दिया ऑफर