Avatar फेम जेम्स कैमरून देखना चाहते हैं ‘Varanasi’, राजामौली ने दिया ऑफर

Published : Dec 17, 2025, 07:13 PM IST
James Cameron and SS Rajamouli

सार

एस. एस. राजामौली की एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर  ग्लोबल बज़ है। जेम्स कैमरून ने वीडियो कॉल पर राजामौली से वाराणसी के सेट पर आने और शूट देखनी की इच्छा जताई, जिस पर राजामौली ने उन्हें न्योता दिया।

James Cameron wants to see Varanasi: बाहुबली फ्रेंचाइजी और आररआरआर जैसे फिल्मों के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की अपकमिंग एक्शन-एडवेंचर फिल्म वाराणसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नाटू- नाटू गाने को ऑस्कर मिलने के बाद राजामौली अब ग्लोबल फिल्म मेकर बन गए हैं। हॉलीवुड समेत दुनिया की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम के चर्चे हैं। वहीं महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर वाराणसी मूवी के लिए तो जेम्स कैमरून जैसे दिग्गज फिल्म मेकर भी बेकरार है। इस फिल्म को लेकर उनमें जबरदस्त उत्साह है।

‘Varanasi’ की झलक देख दुनियाभर में बढी बेकरारी 

वाराणसी फिल्म की पहली झलक रामो जी फिल्म सिटी में देखने को मिली, भव्य ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में इसे दिखाया गया, तो वहां तकरीबन 50 हज़ार फैंस मौजूद थे। ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म रिवील भी साबित हुई। वहीं अब दुनिया भर में मशहूर फिल्ममेकर जेम्स कैमरून भी वाराणसी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। उन्होंने तो इस मूवी के सेट पर आने की इच्छा जताई है। इस फिल्म के डायरेक्ट एस. एस. राजामौली से जेम्स ने खुद ये इच्छा जताई है। फिल्म को लेकर ग्लोबल लेवल पर दिलचस्पी देखने को मिल रही है।

अवतार: फायर एंड ऐश की रिलीज के पहले  कैमरून ने जताई इच्छा 

फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज जेम्स कैमरून और एस. एस. राजामौली ने अवतार: फायर एंड ऐश की रिलीज़ से पहले एक वीडियो कॉल पर बात की। इस दौरान कैमरून ने राजामौली से वाराणसी का सेट देखने और भारत आने की इच्छा जाहिर की। फिल्म डायरेक्टर ने कहा- “यह हमारे लिए खुशी की बात है और एक बार फिर थैंक्स। हमारा ऐसा मानना है कि फिल्म मेकर को आपस में बात करते रहना चाहिए। ताकि हमे यह समझ आ सके कि हम सभी कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं और कौन-सी टेक्नीक अपनाते हैं। मैं आपके सेट पर आना चाहता हूं। क्या कभी मुझे आपके सेट पर आकर आपको काम करते हुए देखने का मौका मिल सकता है?” इसके बाद तो राजामौली की आश्चर्य का ठिकना नहीं रहा, उन्होंने जवाब दिया,“यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात होगी, सर। आप यहां कभी भी आ सकते हैं। सिर्फ मैं या मेरी टीम ही नहीं, पूरी फिल्म इंडस्ट्री आपके आने से बेहद खुश होगी।”

राजामौली ने दिया ऑफर

सके बाद जेम्स ने कहा,“मुझे इससे बेहतर कुछ और करने की इच्छा नहीं हो सकती। आप इस नई फिल्म वाराणसी की शूटिंग अभी कर रहे हैं, है ना?” इस पर राजामौली ने जवाब दिया, “जी हां, सर। लगभग एक साल से शूट चल रही है और अभी सात–आठ महीने और बाकी हैं। हम अभी शूट कर रहे हैं। जेम्स ने हंसते हुए कहा, “अच्छा, तो काफी समय है। जब आप कोई मज़ेदार सीन शूट कर रहे हों, तो मुझे बताइए। पता नहीं… शायद कोई टाइगर वाला सीन!”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी से पहले Rashmika Mandanna की बैचलर पार्टी की PHOTOS VIRAL
TV एक्ट्रेस का किडनैप? पति पर लगाए गंभीर आरोप