
सुपरस्टार थलापति विजय काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म जन नायगन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फैन्स में इस फिल्म को देखने का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। मूवी से जुड़ी अपडेट्स सामने आती रहती है। अब इसी से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म विजय के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी। जनवरी 2026 में रिलीज हो रही इस मूवी के डायरेक्टर एच विनोथ है। बता दें कि हाल ही में इसका पहला गाना भी रिवील किया गया था।
विजय की फिल्म जन नायगन इस सीजन की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। एच विनोद द्वारा निर्देशित ये राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म फैन्स के लिए खास है क्योंकि ये विजय की राजनीति में आने से पहले उनकी आखिरी फिल्म है। रिलीज में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं और फिल्म के रन टाइम को लेकर फैन्स में उत्सुकता बढ़ गई है। ताजा जानकारी की मानें तो जन नायगन थलपति के फिल्मी करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी। खबरों की मानें तो जन नायगन का रन टाइम 3 घंटे 6 मिनट है, जिसके आखिरी में विजट के शानदार फिल्मी करियर को याद किया जाएगी। इसी बीच फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर खबर सामने आ रही है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 31 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर से पहले 27 दिसंबर को जन नायगन का ऑडियो लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया
थलपति विजय की जन नायगन एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। ये मूवी 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें विजय के साथ बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और प्रियामणि लीड रोल में हैं। इसके प्रोड्यूसर वेंकट के नारायण, जगदीश पलानीसामी और लोहित एनके हैं। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। अफवाहें तो ये भी है कि जन नायगन नंदामुरी बालकृष्ण की भगवंत केसरी का तमिल रीमेक है। विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में नजर आए थे। इसमें उनका डबल रोल था। डायरेक्टर वेंटक प्रभु की इस फिल्म ने 460 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें... Toxic से यश का खूंखार लुक रिवील, बिना चेहरा दिखाए डराया-100 दिन बाद रिलीज होगी मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।