'इडली कढ़ाई' में नंगे हाथ उठाया गोबर, राष्ट्रीय पुरस्कार लेने गई तो भी नाखूनों में था मौजूद

Published : Jul 16, 2025, 11:34 AM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 11:42 AM IST
Nithya Menon abou Dhanushs film Idly Kadai

सार

'इडली कढ़ाई' में नंगे हाथ उठाया गोबर, राष्ट्रीय पुरस्कार लेने गई तो भी नाखूनों में था मौजूद

साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन ने बड़ा खुलासा किया है। नित्या मेनन ने धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' के लिए नंगे हाथों से गोबर उठाया था। राष्ट्रीय पुरस्कार लेते समय उनके नाखूनों में भी गोबर था। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए दिल्ली जाने से ठीक पहले उन्होंने गोबर के साथ एक दृश्य की शूटिंग की थी। उन्होंने कहा, "दरअसल, राष्ट्रीय पुरस्कार लेने जाने से एक दिन पहले, मैं यह दृश्य कर रही थी। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि जब मैं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लेने गई तो मेरे नाखूनों में गोबर लगा हुआ था। यह बहुत सुंदर है, है ना? यही तो जीवन है। मुझे इस फिल्म से मिले विविध अनुभवों से बहुत खुशी हुई। अन्यथा मुझे ऐसा करने का अवसर नहीं मिलता।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!