
Ravi Teja Father Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। हाल ही में फेमस एक्टर कोटा श्रीनिवास के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया है। अब एक और निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) के पिता भूपति राजगोपाल (Bhupati Rajgopal) का निधन हो गया है। वे 90 साल के थे। उन्होंने रवि तेजा के हैदराबाद वाले घर पर आखिरी सांस ली। रवि के पिता लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। वहीं, बीती रात उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रवि के पिता के निधन से तेलुगु इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स के साथ फैन्स भी शोक जता रहे हैं।
पिता भूपति राजगोपाल के गुजर जाने से रवि तेजा काफी दुखी है। बता दें कि उनके पिता एक फार्मासिस्ट थे और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते थे। उनके परिवार में पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे रवि तेजा और रघु राजू हैं। बता दें कि उनका एक बेटा भरत राजू भी था, जिसकी कुछ साल पहले हैदराबाद में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि रवि के पिता का अंतिम संस्कार कब और कहां किया जाएगा। साउथ सेलेब्स रवि के घर श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें... 2 हीरो बदले-2 मरते-मरते बचे, वो फिल्म जिसके एक सीन के लिए बर्बाद हुए थे 15 टन टमाटर
बात रवि तेजा की करें तो उनकी गिनती साउथ सुपरस्टार्स में की जाती है। वे बेसीकली तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। उनका पूरा नाम भूपतिराजू रविशंकर राजू है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मास महाराजा के नाम से जाना जाता है। रवि पिछले 35 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 1999 में आई फिल्म नी कोसम में पहली बार लीड रोल प्ले किया था। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म मिस्टर बच्चन में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म मास जथारा है, जिसका निर्देशन भानु भोपवरपु ने किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।