- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2 हीरो बदले-2 मरते-मरते बचे, वो फिल्म जिसके एक सीन के लिए बर्बाद हुए थे 15 टन टमाटर
2 हीरो बदले-2 मरते-मरते बचे, वो फिल्म जिसके एक सीन के लिए बर्बाद हुए थे 15 टन टमाटर
Film Zindagi Na Milegi Dobara Facts: ऋतिक रोशन-फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था। आइए, जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स...

डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011 में आई थी। ये एक रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म थी, जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया था।
फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की कहानी तीन बचपन के दोस्तों अर्जुन, कबीर और इमरान की है, जो तीन वीक की रोड ट्रिप पर मिलते हैं। वे स्पेन जाते हैं और इसी बीच उनके साथ बहुत कुछ होता है। किसी को प्यार मिलता है तो किसी की मोहब्बत छीन जाती है।
आपको बता दें कि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के लिए जोया अख्तर की पहली पसंद रणबीर कपूर और इमरान खान थे। हालांकि, दोनों ने बिना कारण बताए फिल्म करने से मना कर दिया था। फिर जोया ने ऋतिक रोशन और फरहान को लेने का फैसला किया। उन्हें एक और हीरो की जरूरत थी तो उन्होंने काफी सर्च करने के बाद अभय देओल को लिया।
फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की शूटिंग के दौरान एक बड़ी घटना हुई थी। अभय देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन को ऑफिस से एक कॉल आता है और वो गाड़ी साइड में खड़ी कर देते हैं लेकिन बंद करना भूल जाते है, जिसकी वजह से गाड़ी खाई की तरफ लुढ़कने लगती है। उन्होंने बताया कि मौत को सामने देखकर वे और फरहान गाड़ी से कूद जाते हैं।
फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा से जुड़ा एक किस्सा ये भी कि मूवी के एक सीन में ला टोमाटीना फेस्टिवल भी दिखाया गया था। इस सीन को शूट करने के लिए पुर्तगाल से 16 टन टमाटर मंगवाए गए थे। हालांकि, शूट के बाद इन टमाटरों को फेंक दिया गया था।
जोया अख्तर ने अपनी फिल्म के लिए कई टाइटल सोचे थे। इन्हीं में से एक नाम रनिंग विद द बुल्स तय हुआ था। हालांकि, मूवी रिलीज से पहले इसका नाम बदलकर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा रखा गया।
जोया अख्तर ने फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को 45 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म को बेस्ट कोरियोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे।
बताया जाता है कि फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सुपरहिट होने के बाद स्पेन में पर्यटन मार्केट में जबरदस्त उछाल आया था। दरअसल, फिल्म के रिलीज होने के बाद स्पेन में पर्यटन में 65% की वृद्धि देखी गई। वहीं, स्पेन में मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स के लिए इस फिल्म को केस स्टडी के तौर पर इस्तेमाल भी किया गया था।