बता दें कि जूनियर एनटीआर 30 फिल्मों में से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, जैसे स्टूडेंट नंबर 1, सिम्हाद्री, यमदोंगा, जनता गैराज, नन्नकु प्रेमथो, टेम्पर, निन्नू चूडालानी, आरआरआर आदि। वहीं, राम चरण की 15 फिल्में में 10 हिट रही, जैसे चिरुथा, मगधीरा, रंगस्थलम, ध्रुव, येवडु, गोविंदुडु अंडारिवाडेले आदि।