OG box office day 9: कांतारा चैप्टर 1 तूफान के बीच पवन कल्याण की मूवी ने भी जमाए पैर, देखें कुल कमाई

Published : Oct 03, 2025, 07:22 PM IST

OG box office collection day 9: सुजीत निर्देशित दे कॉल हिम ओजी ने 8 दिनों में ₹160Cr पार कर शानदार कमाई की है।पवन कल्याण संग इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन स्टारर यह गैंगस्टर ड्रामा सभी भाषाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

PREV
15
ओजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 9

सुजीत की गैंगस्टर ड्रामा 'दे कॉल हिम ओजी' ने पहले हफ़्ते में बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और 24 सितंबर को पेड प्रीमियर के साथ, पवन कल्याण स्टारर इस फिल्म ने भारत में सिर्फ़ सात दिनों में ₹160 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

25
ओजी का कुल कलेक्शन

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को "दे कॉल हिम ओजी" की कुल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 29.89% थी। सुबह के शो: 22.79%, दोपहर के शो: 36.98% में सीटों पर दर्शकों की मौजूदगी रही। शाम और रात के आंकड़े 4 अक्टूबर की सुबह प्राप्त होंगे।

ये भी पढ़ें- 
Hema Malini को आखिर किस बात किए लिए हो गई भयंकर ट्रोल, देखें वायरल वीडियो

35
ओजी का नौंवे दिन का कलेक्शन

अब तक, 'दे कॉल हिम ओजी' ने सभी भाषाओं को मिलाकर नौवें दिन भारत में लगभग 2.48 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसका कुल कलेक्शन ₹ 171.58 Cr रुपए हो गया है।

ये भी पढ़ें-

नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म में किस एक्ट्रेस ने किया आलिया भट्ट को रिप्लेस? जानें इनसाइड डीटेल

45
ओजी की स्टार कास्ट

यह फ़िल्म सुजीत द्वारा निर्देशित और डीवीवी एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित है। दे कॉल हिम ओजी में पवन कल्याण, प्रियंका अरुल मोहन, इमरान हाशमी, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रीया रेड्डी लीड रोल में हैं।

55
गैंगस्टर के स्टोरी प्लॉट पर बेस्ड फिल्म

फिल्म में पवन कल्याण एक ऐसे गैंगस्टर के किरदार में हैं, जो अपने पुराने साथी को लेने के लिए मुंबई लौटता है। यहां उसका सामना एक नई गैंग से होता है। इमरान हाशमी द्वारा निभाया गया इस कैरेक्टर को भी जनता का बेहद प्यार मिल रहा है। 

Read more Photos on

Recommended Stories