2017 से 2025 में आई पवन कल्याण की 6 फिल्में, 4 हुईं 100 करोड़ी, इतनी रही सुपरफ्लॉप

Published : Sep 25, 2025, 08:37 AM IST

साउथ हीरो पवन कल्याण की फिल्म ओजी गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। डायरेक्टर सुजीत की इस फिल्म में इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन और प्रकाश राज लीड रोल में हैं। इस मौके पर जानते हैं पवन कल्याण की पिछली 6 फिल्मों का कलेक्शन… 

PREV
16
फिल्म कटामारायुडु

पवन कल्याण की फिल्म कटामारायुडु 2017 में आई थी। इसके डायरेक्टर किशोर कुमार परदासानी थे। तेलुगु एक्शन ड्रामा में पवन के साथ श्रुति हासन, तरुण अरोड़ा, शिव बालाजी, प्रदीप रावत, राव रमेश और नासर लीड रोल में थे। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 97.5 करोड़ कमाए थे। ये बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी।

26
फिल्म अग्न्याथवासी

एक्शन ड्रामा फिल्म अग्न्याथवासी 2018 में आई थी। राइटर-डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की मूवी में पवन कल्याण के साथ आधी पिनिसेट्टी, कीर्ति सुरेश और अनु इमैनुएल लीड रोल में थे। इसका बजट 120 करोड़ था और इसने 70 करोड़ कमाए थे। फिल्म फ्लॉप रही थी

36
फिल्म वकील साब

तेलुगु लीगल ड्रामा फिल्म वकील साब में पवन कल्याण के साथ श्रुति हासन , निवेथा थॉमस, अंजलि, अनन्या नागल्ला, प्रकाश राज लीड रोल में थे। डायरेक्टर वेणु श्रीराम की मूवी का बजट 60 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया था। फिल्म सुपरहिट रही।

ये भी पढ़ें... Pawan Kalyan की OG का रिलीज से पहले बजा डंका, एडवांस बुकिंग में कमा डाले करोड़ों

46
फिल्म भीमला नायक

पवन कल्याण की फिल्म भीमला नायक 2022 में आई थी। डायरेक्टर सागर के चंद्रा की इस एक्शन थ्रिलर का बजट 70 करोड़ था और इसने 210 करोड़ कमाए थे। फिल्म में पवन के साथ राणा दग्गुबाती थे। ये मूवी एवरेज रही।

56
फिल्म ब्रो

पवन कल्याण की फिल्म ब्रो 2023 में आई थी। डायरेक्टर मुथिरकानी की फिल्म में साई दुर्गा तेज भी थे। 80 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 115.50 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी।

66
फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू

इसी साल आई पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू को कृष जगरलामुडी और एएम ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया था। निधि अग्रवाल और बॉबी देओल की इस फिल्म का बजट 300 करोड़ था और इसने 120 करोड़ कमाए थे। ये सुपरफ्लॉप रही।

ये भी पढ़ें... कौन हैं साउथ के सबसे अमीर 10 एक्टर्स, जानें सबकी नेटवर्थ

Read more Photos on

Recommended Stories