पवन कल्याण की फिल्म कटामारायुडु 2017 में आई थी। इसके डायरेक्टर किशोर कुमार परदासानी थे। तेलुगु एक्शन ड्रामा में पवन के साथ श्रुति हासन, तरुण अरोड़ा, शिव बालाजी, प्रदीप रावत, राव रमेश और नासर लीड रोल में थे। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 97.5 करोड़ कमाए थे। ये बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी।