Hari Hara Veera Mallu Trailer: ताबड़तोड़ एक्शन और पवन कल्याण का पावर, रोंगटे खड़े करते सीन्स

Published : Jul 03, 2025, 01:56 PM ISTUpdated : Jul 03, 2025, 02:11 PM IST
pawan kalyan film hari hara veera mallu trailer out watch video

सार

Hari Hara Veera Mallu Trailer: पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का ट्रेलर आखिरकार गुरुवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर काफी धमाकेदार और शानदार है। फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होगी। 

Hari Hara Veera Mallu Trailer Out: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से फेमस पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मच अवेटेड फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) का ट्रेलर मेकर्स गुरुवार को रिलीज किया गया। सामने आया करीब 3 मिनट का ट्रेलर काफी धमाकेदार और शानदार है। पूरे ट्रेलर में पवन कल्याण छाए हुए है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और सीन्स देखने मिल रहे हैं। ये फिल्म 17वीं सदी के मुगल साम्राज्य पर आधारित है। ये तेलुगु भाषा की एतिहासिक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसके डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा हैं। ये फिल्म का पहला पार्ट है। इसमें पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, कबीर बेदी और सत्यराज लीड रोल में हैं।

क्या है फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू के ट्रेलर में

पवन कल्याण की फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का सामने आया ट्रेलर काफी जोरदार है। ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड में आवाज आती है- जब हिंदू बने रहने की कीमत चुकानी पड़े, एक ऐसा समय जब भारत की संस्कृति और परंपरा एक जुल्मी बादशाह के पांव तले रौंद जा रही थी। ऐसे समय में स्वयं प्रकृति की कोख से जन्म लेता है एक सच्चा वीर। इसके बाद फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलते हैं। और फिर होती है पावर स्टार पवन कल्याण की एंट्री। पवन स्क्रीन पर आते ही जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उनका एक धांसू डायलॉग है- आजतक तुमने शेर को भेड़-बकरी खाते देखा होगा, आज एक बब्बर शेर उनका शिकार करेगा। 3 मिनट के ट्रेलर में बॉबी देओल का खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। वे मूवी में ओरंगजेब का रोल प्ले कर रहे हैं।

हरि हर वीरा मल्लू के बारे में

पवन कल्याण की एक्शन पैक फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू मुगल काल में सेट, एक्शन सीक्वेंस इस महाकाव्य का मुख्य आकर्षण है। शुरुआत में कृष जगरलामुदी द्वारा निर्देशित ये प्रोजेक्ट बाद में फिल्म के निर्माता एएम रत्नम के बेटे ज्योति कृष्ण के निर्देशन में तैयार हुई। फिल्म की रिलीज को कई बार पोस्टपोन भी किया गया। पहले ये 12 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे 24 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बजट 250 करोड़ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी