पावर स्टार पवन कल्याण की OG की रिलीज डेट रिवील, विलेन बने इस बॉलीवुड एक्टर से होगी टक्कर

Published : Feb 07, 2024, 08:07 AM IST
Pawan Kalyan OG Release Date Announced

सार

Pawan Kalyan OG Release Date Announced. साउथ पावर स्टार के नाम से फेमस पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ओजी की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ओजी (OG) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है और बताया है कि ओजी इस साल स्क्रीन पर कब आएगी। इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) के बाद इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बार फिर ओजी में विलेन के रोल में नजर आएंगे। ओजी से वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।

पवन कल्याण की ओजी की रिलीज डेट

पवन कल्याण-इमरान हाशमी की फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे प्रोडक्शन हाउस डीवीवी ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है। प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर कर खुलासा किया है कि ओजी 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। पोस्टर भी काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। इसमें साउथ सुपरस्टार हाथ में चाय का गिलास लिए नजर आ रहे हैं,जो उनकी राजनीतिक पार्टी का प्रतीक भी है।

OG स्टोरी और स्टार कास्ट

पवन कल्याण की फिल्म ओजी की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी, हरीश उथमन, अभिमन्यु सिंह, अजय घोष और सुभलेखा सुधाकर लीड रोल में हैं। इमरान हाशमी ओजी के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म वह विलेन बनकर पवन कल्याण से टक्कर लेते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है जो मुंबई माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। ओजी की एडिटिंग नवीन नूली द्वारा की गई है और इसमें संगीत थमन एस का है। कहानी और निर्देशन सुजीत ने किया है। पवन कल्याण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हरीश शंकर के साथ उस्ताद भगत सिंह नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जो इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

क्या 2024 में बच पाएगा इन 7 STARS का डूबता करियर, 1 दिखेगा 8 मूवी में

डेब्यू ब्लॉकबस्टर, 2 मूवी ने कमाए 3000 CR+ फिर अचानक गायब हुई हीरोइन

बदल गई 700 Cr की RAMAYAN में सीता का रोल करने वाली हीरोइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी