राजनीति में आए 49 साल के सुपरस्टार थालापति विजय, खुद की पार्टी का किया ऐलान

Published : Feb 02, 2024, 02:06 PM ISTUpdated : Feb 02, 2024, 03:00 PM IST
Thalapathy Vijay Political Party

सार

49 साल के विजय ने पार्टी का ऐलान करते हुए यह साफ़ कर दिया है कि वे ना तो 2024 में चुनाव लड़ने वाले हैं और ना ही किसी और राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय ने राजनीति में एंट्री ले ली है। उन्होंने खुद की पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च की है, जिसका नाम उन्होंने Tamizha Vetri Kazhagam रखा है। हालांकि, सुपरस्टार की मानें तो उनकी पार्टी का 2024 में चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है और ना ही वे किसी और पॉलिटिकल पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले हैं।पार्टी की और से यह फैसला इसकी जनरल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल (सामान्य एवं कार्यकारी परिषद) की मीटिंग में लिया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि राजनीति में विजय की एंट्री से तमिलनाडु राज्य के विकास में गति आएगी। 

2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे थालापति विजय

शुक्रवार को विजय ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "हम आज चुनाव आयोग के सामने अपनी पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगामी 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ना, जीतना और वह मौलिक राजनीतिक बदलाव लाना है, जो लोग चाहते हैं।" विजय ने अपने बयान में आगे कहा है, "राजनीति मेरे लिए दूसरा करियर नहीं है। यह लोगों का पवित्र काम है। इसके लिए मैं लंबे समय से खुद को तैयार कर रहा था। पॉलिटिक्स मेरे लिए शौक नहीं है। यह मेरी गहरी तमन्ना है। मैं अपने आपको इसमें पूरी तरह इन्वॉल्व करना चाहता हूं।"

विजय की पार्टी ने कर ली जनता के बीच आने की तैयारी

चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी पब्लिक मीटिंग्स और इवेंट्स की प्लानिंग कर रही है, ताकि वे जनता के बीच अपनी नीतियों, सिद्धांतों और कार्य योजनाओं को पेश कर सकें। साथ ही पार्टी का झंडा और प्रतीक भी सामने लाया जाएगा।

पिछली बार फिल्म ‘Leo’ में दिखे थे थलापति विजय

वर्क फ्रंट की बात करें तो थालापति विजय को पिछली बार फिल्म 'लियो' (Leo) में देखा गया था। लोकेश कनगराज निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 605.9 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। उनकी आने वाली फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' है, जो इसी साल रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर वेंकट प्रभु हैं और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।

और पढ़ें…

Poonam Pandey Death: 32 की उम्र में एक्ट्रेस की मौत, जानिए क्या हुआ था

Poonam Pandey का आखिरी वीडियो, मौत से 3 दिन पहले इस हाल में दिखी थीं

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 Day 1: NBK की अखंड 2 ने पहले दिन मारा तगड़ा हाथ, BO हिला कमाए इतने
Rajinikanth ने 5 फिल्मों को किया था रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो