1 रोल के लिए दांव पर लगाए 5 साल और बन गया सबसे महंगा हीरो, कौन है ये REBEL STAR

Published : Oct 22, 2024, 04:57 PM IST
prabhas birthday south superstar unknown interesting facts

सार

सुपरस्टार प्रभास, जिन्हें रिबेल स्टार भी कहा जाता है, 45 साल के हो रहे हैं। एक्टिंग में सफलता ना मिलने पर वे होटल बिज़नेस में अपना हाथ आजमाते। जानिए उनके फ़िल्मी सफ़र और आने वाली फ़िल्मों के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), जिन्हें रिबेल स्टार के नाम भी जाना जाता हैं, 45 साल के होने वाले हैं। उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था। पेशे से इंजीनियर प्रभास एक्टिंग फील्ड में नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे। प्रभास ने कई इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा किया कि अगर एक्टर के तौर पर उन्हें सक्सेस नहीं मिलती तो वे होटल बिजनेस करते और अपना होटल खोलते। बता दें कि प्रभास को खाने का बहुत शौक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रभास ने अपने करियर के 5 साल सिर्फ एक फिल्म को दिए थे और इस मूवी का नाम है बाहुबली। बाहुबली के लिए प्रभास ने कई बड़े प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था।

प्रभास का 22 साल का फिल्मी करियर

प्रभास ने अपने 22 साल के करियर में 20 फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में से बाहुबली फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने अपने करियर के 5 साल दांव पर लगा दिए थे। डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली में काम करने के लिए उन्होंने 5 साल तक कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजामौली और बाहुबली जैसी फिल्म के लिए वे 5 क्या 7 साल भी दे सकते हैं। आपको बता दें कि बाहुबली 2015 में रिलीज हुई थी और ये पहली पैन इंडिया फिल्म थी। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 650 करोड़ कलेक्शन किया था। फिर 2017 में इसी फिल्म का प्रीक्वेल आया। ये फिल्म पहली फिल्म से भी बड़ी साबित हुई। बाहुबली 2 को 250 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 1810 करोड़ का बिजनेस किया था।

बाहुबली ने बनाया प्रभास को सबसे महंगा हीरो

फिल्म बाहुबली में काम कर प्रभास अचानक सुपरस्टार बन गए थे। देश-दुनिया में उन्हें पहचान मिली। इस फिल्म के बाद उन्हें देश के सबसे महंगे एक्टर का तमगा मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास को बाहुबली में काम करने 50 करोड़ रुपए फीस मिली थी। बाहुबली की सक्सेस के बाद प्रभास ने अपनी फीस बढ़ाकर 100 करोड़ कर दी थी। बताया जाता है कि इसी साल यानी 2024 में आई फिल्म कल्कि 2898 एडी के लिए पहले प्रभास ने 150 करोड़ फीस चार्ज की थी। बाद में उन्होंने इसे घटाकर 80 करोड़ कर दिया था।

प्रभास का डेब्यू

प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म ईश्वर से की थी। फिल्म ठीकठाक रही। इसके बाद 2004 में वे फिल्म वर्षम में नजर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 2005 में राजामौली ने प्रभास को अपनी फिल्म छत्रपति में काम करने का मौका दिया। फिल्म हिट रही। इसके बाद वे पौर्णमि, योगी, मुन्ना, बिल्ला, एक निरंजन, डार्लिंग, रिबेल, मिर्ची, मिस्टर परफेक्ट में नजर आए। बाहुबली के बाद प्रभास की लगातार तीन बिग बजट फिल्में सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसमें ओम राउत की 700 करोड़ की आदिपुरुष तो महाडिजास्टर रही।

प्रभास की अपकमिंग फिल्में

प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो सलार 2, द राजा साब, कनप्पा, स्पिरिट, कल्कि 2898 एडी 2 में नजर आएंगे। ये फिल्म इस साल नहीं बल्कि 2025-26 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें…

जब असली में गुंडागर्दी पर उतर आया था ये विलेन, इसलिए मुस्लिम से रखा हिंदू नाम

इन 7 हिंदी फिल्मों को देखने बढ़ी बेताबी, 1 ने रिलीज से पहले कमाए 900CR

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी