Prabhas की मच अवेटेड फिल्म के टाइटल से इस दिन उठेगा पर्दा, न्यू पोस्टर ने बढ़ाई बेचैनी

Published : Oct 22, 2025, 02:20 PM IST
prabhas new film tittle revealed on his birthday

सार

सुरपरस्टार प्रभास का बर्थडे 23 अक्टूबर को है। इस मौके पर फैन्स को जबरदस्त तोहफा मिलने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी एक अपकमिंग फिल्म का टाइटल उनके जन्मदिन पर रिवील किया जाएगा। माइथ्री मूवी के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर हनु राघवपुडी हैं।

साउथ एक्टर प्रभास का 23 अक्टूबर को बर्थड है। उनके जन्मदिन पर उनकी एक अपकमिंग फिल्म से जुड़ा जबरदस्त अनाउंसमेंट होने वाला है। मूवी के मेकर्स माइथ्री मूवी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स की बेचैनी बढ़ा दी है। उन्होंने कुछ घंटे पहले एक पोस्ट शेयर कर लिखा- #PrabhasHanu टाइटल पोस्टर कल आएगा सुबह 11.07 बजे। Rebel Star @actorprabhas @imanvi1013 @hanurpudi. इस खबर से फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं। वे पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। फैन्स प्रभास को एडवांस में जन्मदिन भी बधाई दे रहे हैं।

क्या है प्रभास की नई फिल्म के पोस्टर में

माइथ्री मूवी ने प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म को जो पोस्टर शेयर किया है, वो काफी रोमांचक और दमदार है। इसमें प्रभास के जूते और लंबा कोट दिख रहा है। साथ ही बैकग्राउंड में पुराना सेट है, जो उत्सुकता बढ़ाने के साथ ही एक शानदार सिनेमाई अनुभव का अहसास भी कर रहा है। इस पोस्टर पर लिखा है-1932 से मोस्ट वॉन्टेड। प्रभास की इस नई फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, जयाप्रदा और अनुपम खेर भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि इसका टाइटल फौजी होगा। हालांकि, नए पोस्टर में प्रभास का पूरा लुक नहीं दिखाया गया है। इसमें ग्रेट ब्रिटेन का झंडा देखा जा सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म ब्रिटिश शासन पर बेस्ड एक पीरियड ड्रामा मूवी होगी। इससे पहले एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें बंदूकों का ढेर था और एक शख्स की परछाई थी। इसमें दिवाली की शुभकानाएं भी दी गई थीं। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के डायरेक्टर हनु राघवपुडी है। आपको बता दें कि हनु राघवपुडी इंडियन सिनेमा के शानदार निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने सीता रामम और पडी पडी लेचे मानसु जैसी दिल छू लेने वाली फिल्में दी हैं।

 

ये भी पढ़ें... Baahubali: The Epic सेंसर बोर्ड से पास, जानिए कितनी लंबी होगी यह फिल्म?

माइथ्री मूवी मेकर्स के बारे में

माइथ्री मूवी मेकर्स देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है। इसके बैनर तले पुष्पा फ्रेंचाइजी, उप्पेना, डियर कॉमरेड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई जा चुकी है। अब वो प्रभास की फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये कंपनी फिल्म के शानदार विजुअल्स और बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट कर रही है, जिससे ये अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक बनने जा रहा है।

ये भी पढ़ें... Kalki 2898 AD Part 2 पर बड़ा अपडेट: दीपिका पादुकोण के आउट होते ही इस एक्ट्रेस को मिली फिल्म

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी