'आदिपुरुष' पर विवाद शुरू होते ही प्रभास पहुंचे इस देश, फैंस ने पूछी वजह

Published : Jun 17, 2023, 10:38 PM IST
Prabhas horoscope affect business of movie

सार

फिल्म के विवादों पर फिलहाल मनोज मुतंसिर ही सफाई दे रहे हैं। फिल्म मेकर और आर्टिस्ट ने इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं मीडिया सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है कि  प्रभास  यूएसए के लिए रवाना हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । प्रभास ( Prabhas), कृति सेनन और सैफ अली खान की आदिपुरुष रिलीज़ होने के साथ विवादों में आ गई है । मूवी के डायलॉग और वीएफएक्स पर कई संगठन आपत्ति जता रहे हैं । इसको लेकर फिल्म के राइटर मनोज मुतंसिर ने सफाई भी पेश की है। उन्होंने हर डायलॉग पर अपना तर्क रखते हुए सही बताया है। रामायण को यूथ से कनेक्ट करने के लिए भाषा में मामूली बदलाव किया गया है ।

फिल्म के विवादों पर फिलहाल मनोज मुतंसिर ही सफाई दे रहे हैं। फिल्म मेकर और आर्टिस्ट ने इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं मीडिया सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है कि प्रभास यूएसए के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं फैंस सोशल मीडिया पर 

प्रभास वैकेशन के लिए पहुंचे इस देश

जानकारी के मुताबिक आदिपुरुष के राघव का किरदार निभाने वाले प्रभास वैकेशन के लिए अमेरिका पहुंचे हैं । ये पहला मौका नहीं है जब वे अपनी फिल्म की रिलीज़ के बाद छुट्टियां सेलीब्रेट करने निकले हैं । 'राधे श्याम' की रिलीज के बाद, प्रभास इटली में वैकेशन मनाने पहुंचे थे, इस बार उन्होंने यूएसए की उड़ान भरी है । वे अगले सप्ताह भारत लौट सकते हैं।

आदिपुरुष ने कमाई में तोड़े रिकॉर्ड

इस बीच ओम राउत की 'आदिपुरुष' को बड़ी ओपनिंग मिली है । फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 90 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है । दूसरी लैंग्वेज में भी मूवी बंपर कमाई कर रही है। इस पौराणिक मूवी ने एक दिन में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नाग मुख्य भूमिका में हैं ।

प्रभास आते ही जुटेंगे सालार की डबिंग में

मीडिया सूत्रों के मुताबिक प्रभास की अपकमिंग मूवी 'सलार' ( Salaar) की डबिंग जल्द ही शुरू होने वाली है । प्रभास भारत लौटने के बाद सबसे पहले यही काम करेंगे । 'सलार' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। इसमें प्रभास, श्रुति हासन, जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम किरदार निभाए हैं।

ये भी पढ़ें- 

आदिपुरुष के लंकेश ने दिखाई बेटों को फिल्म, इधर थिएटर में हुई जमकर तोड़फोड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?