KGF एक्टर यश ने खरीदी नई Range Rover SUV लग्जरी कार, कीमत सुन उड़जाएंगे होश

Published : Jun 16, 2023, 02:38 PM ISTUpdated : Jun 16, 2023, 03:00 PM IST
Yash buys new car

सार

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें साउथ सुपरस्टार यश अपनी नई कार की डिलीवरी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान नई कार की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार यश ने हाल ही में एक ब्रांड न्यू रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। अब यश की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वो अपनी पत्नी राधिका पंडित और बच्चों, आयरा और याथर्व के साथ कार की डिलीवरी लेने पहुंचे। कार लेने के बाद यश ने अपनी फैमिली के साथ जमकर पोज भी दिए। इस दौरान यश ब्लैक टी-शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं उनकी पत्नी ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

यश ने खरीदी 4 करोड़ रुपए की कार

वहीं एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें यश अपनी नई कार को ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके बगल में उनकी पत्नी बैठी हुई नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यश की यह नई कार 4 करोड़ रुपए की है।

 

रेंज रोवर एसयूवी की कीमत 2.39 करोड़ रुपए से शुरू होकर 4.17 करोड़ रुपए तक जाती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें मसाजिंग सीट, मेरीडियन साउंड सिस्टम और सभी सीटों के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।

यश को है कारों के कलेक्शन का शौक

यश के पास लग्जरी कारों का तगड़ा कलेक्शन है। उनके पास 78 लाख रुपए की मर्सिडीज जीएलसी 250डी है, 80 लाख रुपए की एक ऑडी क्यू7 और 70 लाख रुपए की कीमत की बीएमडब्ल्यू 520डी है। इसके अलावा उनके पास पजेरो स्पोर्ट्स कार भी है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है।

आपको बता दें यश एक लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। KGF की सफलता के बाद उन्होंने बैंगलोर में 6 करोड़ रुपए का डुप्लेक्स खरीदा था। इसके अलावा वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट को भी प्रमोट करते हैं और उससे मोटी रकम कमाते हैं।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!