Published : Jun 04, 2025, 03:25 PM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 04:43 PM IST
प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यह मूवी 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। अब इस फिल्म के लिए प्रभास की फीस की जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि प्रभास ने फिल्म के लिए अपनी फीस में 33 फीसदी की कटौती की है।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास आमतौर पर एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए इस फीस में 50 करोड़ रुपए कम कर दिए हैं। यानी कि 'द राजा साब' के लिए उनकी फीस लगभग 100 करोड़ रुपए है।
25
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास ने फीस में कटौती का फैसला अपनी पिछली मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए लिया है।
35
दरअसल, ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले बेहद चर्चित रही थी। लेकिन जब यह बॉक्स ऑफिस पर आई तो इसे बेहद खराब रिस्पॉन्स मिला। इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।
बताया जाता है कि 'आदिपुरुष' का निर्माण लगभग 500-700 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था, जबकि यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 288.15 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शन पर सिमट गई थी। यहां तक कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ग्रॉस 393 करोड़ रुपए कमाए थे।
55
बात 'द राजा साब' की करें तो मारुति ने इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा परफॉर्म करती है।