कमल हासन-त्रिशा कृष्णन तक, जानें Thug Life के लिए STARS ने वसूली कितनी Fees

Published : Jun 03, 2025, 05:58 PM IST

त्रिशा, सिंबू, जोजू और अभिरामी को फिल्म 'ठग लाइफ' में कितनी फीस मिल रही है। वहीं कमल हासन कितनी मोटी रकम वसूल रहे हैं। जानिए सितारों की पूरी कमाई..

PREV
15
त्रिशा कृष्णन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिशा कृष्णन ने फिल्म ठग लाइफ में इंद्राणी की भूमिका निभाई है, इसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

25
सिलंबरासन

वहीं फिल्म ठग लाइफ में अमरन की भूमिका निभाने वाले सिलंबरासन को 40 करोड़ रुपए मिले।

45
अभिरामी

फिल्म द ठग लाइफ में रंगनायकी की भूमिका निभाने वाले अभिरामी को 50 लाख रुपए मिले हैं।

55
कमल हासन

अभिनेता कमल हासन और निर्देशक मणिरत्नम ने फिल्म द ठग लाइफ को मिलकर प्रोड्यूस किया है। ऐसे में कमल हासन फिल्म के पूरे प्रॉफिट को शेयर करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फिल्म के लिए अलग से कोई पेचेक नहीं मिला है।

Read more Photos on

Recommended Stories