फिल्म द ठग लाइफ में रंगनायकी की भूमिका निभाने वाले अभिरामी को 50 लाख रुपए मिले हैं।
55
कमल हासन
अभिनेता कमल हासन और निर्देशक मणिरत्नम ने फिल्म द ठग लाइफ को मिलकर प्रोड्यूस किया है। ऐसे में कमल हासन फिल्म के पूरे प्रॉफिट को शेयर करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फिल्म के लिए अलग से कोई पेचेक नहीं मिला है।