फिलहाल यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'अनप्लग्ड शुभांकर' को दिए इंटरव्यू में रकुल ने यह बात बताई। 'केरटम' फिल्म से टॉलीवुड में कदम रखने वाली दिल्ली की यह अभिनेत्री 'वेंकटाद्रि एक्सप्रेस' से तेलुगु सिनेमा में सफलता हासिल की। उन्होंने 'रफ', 'लौक्यम', 'करंट तीगा', 'पंडगा चेस्को', 'किक 2', 'ब्रूस ली', 'नानकु प्रेमतो', 'सरायिनोडु', 'ध्रुव', 'विनर', 'रारंडोय वेदुक चुद्दाम', 'जय जानकी नायक', 'स्पाइडर', 'मन्मथुडु 2', 'चेक', 'कोंडपोलम' जैसी फिल्मों में काम किया। फिलहाल वह हिंदी में 'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन के साथ काम कर रही हैं।