प्रभास की 'सालार' ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया फिल्म का टीजर

Published : Jul 07, 2023, 07:45 PM IST
Salaar Part 1 CEASEFIRE Teaser

सार

'सालार' बहु प्रतीक्षित फिल्म है, जिसका निर्माण दो पार्ट में हुआ है। प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और टीनू आनंद ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' (Salaar part 1 : Ceasfire) के टीजर ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। इस टीज़र को यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ रिस्पॉन्स मिला है। टीजर 6 जुलाई को रिलीज किया गया है और महज 24 घंटे के अंदर इसे 83 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह अब तक का पहला ऐसा ट्रेलर है, जिसे 24 घंटे के अंदर इतने व्यू मिले हैं। फिल्म का टीजर पहले फ्रेम से ही दर्शकों को बांधे रखता है। इसके विजुअल्स शानदार हैं। हर फ्रेम को इतनी खूबसूरती और सावधानी से तैयार किया गया है कि यह दर्शकों को सहसा ही अपनी ओर खींच लेते हैं। टीजर में फिल्म की भव्यता बखूबी देखी जा सकती है।

‘सालार’ का डायलॉग बढ़ाता है एक्साइटमेंट

टीजर की शुरुआत टीनू आनंद से होती है, जो बंदूकधारी लोगों से घिरे हुए हैं। उनका डायलॉग, "Simple English, No Confussion. Lion, Cheetah, Tiger And Elephant Are The Most Dangerous Aniamals, But Not In Jurasic Park." (साधारण अंग्रेजी, कोई कन्फ्यूजन नहीं। शेर, चीता, बाघ और हाथी सबसे खतरनाक जानवर हैं। लेकिन जुरासिक पार्क में नहीं) फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट बढ़ा देता है। फिर जब प्रभास की एंट्री होती है तो सभी की नजरें उन पर टिकी रह जाती हैं।

प्रशांत नील ने किया है ‘सालार’ का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसे विजय किरगंदुर ने अपने बैनर होम्ब्ले फिल्म्स के अंतर्गत प्रोड्यूस किया है। यह वही जोड़ी है, जो इससे पहले 'KGF' जैसी सफल फ्रेंचाइजी दे चुकी है। होम्ब्ले फिल्म्स मूल रूप से कन्नड़ सिनेमा का प्रोडक्शन हाउस है और 'सालार' इसकी पहली तेलुगु फिल्म है। फिल्म का निर्माण दो पार्ट्स में हुआ है और हर पार्ट का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास और टीनू आनंद के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, रामचंद्र राजू और ईश्वरी राव अहम भूमिका में है। इस फिल्म का पहला पार्ट यानी 'सालार पार्ट 1 : सीजफायर' 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें …

OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 7 तमिल फ़िल्में, 3 की कीमत 100 करोड़ पार

एक दिन में बच्चा पैदा करना चाहती हैं राखी सावंत, वीडियो में देखें क्या है उनकी प्लानिंग?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड
संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की मूवी का दिखा जलवा, छापे इतने नोट पछाड़ा धुरंधर को!