
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) का टीजर गुरुवार सुबह 5.12 बजे रिलीज किया गया। फिल्म के टीजर में प्रभास हाई ऑक्टेन स्टंट और एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। टीजर में फिल्म में खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की झलक भी देखने को मिल रहे है। इतना ही नहीं सालार के टीजर को देखकर यश की फिल्म केजीएफ (KGF) की याद आ गई। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) है। होम्बेल फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छ गया है। प्रभास के फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीजर रिलीज होने के आधे घंटे के अंदर इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे।
कैसा है प्रभास की सालार का टीजर
प्रभास की सालार का टीजर काफी धमाकेदार है। यह टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। टीजर की शुरुआत एक शख्स यानी टीनू आनंद से होती है, जो गाड़ी पर बैठा है और ढेर सारे लोग उसपर राइफल और हथियार ताने हुए है। वह कहता है कि सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन। आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट...वेरी डेंजरस...बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में.., यह कहते ही वह रूक जाता है। इसके बाद प्रभास हाथ में चाकू और राइफल लिए धमाकेदार एंट्री करते हैं और दुश्मनों पर टूट पड़ते हैं। टीजर में प्रभास के अलावा मूवी में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं पृथ्वीराज सुकुमारन की भी खौफनाक झलक देखने को मिली। 1 मिनट 46 सेकंड के टीजर में प्रशांत नील ने वो सबकुछ दिखाने की कोशिश की है, जिससे लोगों का एक्साइटमेंट बढ़े।
यश की KGF से है सालार का खास कनेक्शन
प्रभास की फिल्म सालार को केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। कहा जा रहा है कि सालार का यश की फिल्म केजीएफ 2 से खास कलेक्शन है। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने ट्वीट कर बताया था कि फिल्म केजीएफ 2 के क्लाइमैक्स में सुबह 5.12 बजे रॉकी भाई यानी यश पर अटैक होता है और उनका जहाज समुंदर में डूब जाता है। वहीं, प्रभास की सालार के टीजर भी इसी वक्त यानी सुबह के 5.12 बजे रिलीज किया गया है। कहा जा रहा है कि प्रशांत नील ने दोनों फिल्मों को जोड़ने के लिए कोई मास्टर प्लान है। वहीं, दूसरी ओर सालार के टीजर में कहीं-कहीं केजीएफ की झलक भी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें...
इन 3 साउथ स्टार में से कौन करता है हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई ?
मां की मूवीज क्यों नहीं देखते न्यासा-युग, काजोल का शॉकिंग खुलासा
सलमान-SRK-आमिर को छोड़ कोई Khan नहीं हुआ HIT, 4 इंडस्ट्री से गायब
BOX OFFICE पर WAR, 16 फिल्मों में जबरदस्त क्लैश, दांव पर FLOP स्टार्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।