
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली द एपिक को हाल ही में रिलीज किया किया। एक बार फिर इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने दर्शकों का क्रेज देखने मिल रहा है। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी दोनों फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन और बाहुबली द बिगनिंग को मिलाकर 3 घंटे के ज्यादा की एक फिल्म तैयार की बाहुबली द एपिक। इस मूवी का 5वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने पांचवें दिन 1.50 करोड़ का कारोबार किया है।
फिल्म बाहुबली द एपिक का प्रीमियर गुरुवार को हुआ था। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 9.65 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन इसने 7.25 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन इसकी कमाई 6.3 करोड़ रही। वर्किंग डेज में इसकी कमाई पर काफी गिरावट देखने को मिला। चौथे दिन इसने 1.75 करोड़ कमाए। पांचवें इसका कलेक्शन 1.50 करोड़ रहा। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 27.60 करोड़ की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 41.85 करोड़ कमा लिए है। इस मूवी के क्रेज को देखते हुए कहा रहा है कि आने वाले दिनों में ये रफ्तार पकड़ सकती है। भले ही फिल्म की कमाई घट गई हो लेकिन इसने कई फिल्मों को मात भी दी है। इसने सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 के लाइफटाइम नेट कलेक्शन 24.24 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ इसने राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्राम फिल्म मालिक के 26.36 करोड़ के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है। फिल्म में प्रभास के साथ राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासर आदि है।
ये भी पढ़ें... Ek Deewane Ki Deewaniyat-थामा का BO पर कहर, दोनों ने छापे जमकर नोट पर आगे कौन?
बाहुबली द एपिक दोनों बाहुबली फिल्मों बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) का मिलाजुला वर्जन है। कुल मिलाकर 5 घंटे ज्यादा लंबी इस फिल्म की ड्यूरेशन को घटाकर 3 घंटे 44 मिनट किया गया है। रीमास्टरिंग प्रोसेस के दौरान फिल्म में विजुअल्स और साउंड ट्रैक में सुधार किया गया साथ ही कुछ हिस्सों में काट छांट की गई। बता दें कि 2015 में आई बाहुबली: द बिगिनिंग को 180 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इसने 650.12 करोड़ करोड़ कमाए थे। फिर 2017 में आई बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया था। इसने 1810.60 करोड़ का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें... Baahubali के अगले पार्ट का टीजर आया सामने, राजामौली ने बताया कब होगी रिलीज