बाहुबली : द इटरनल वॉर एक नई एनिमेटेड फिल्म है, जिसे ईशान शुक्ला ने निर्देशित किया है। इसे एस.एस. राजामौली ने 2027 में तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ करने की घोषणा की है। इसका बजट लगभग 120 करोड़ रुपए है।
Baahubali The Eternal War: डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने अपनी पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'बाहुबली' के अगले पार्ट का प्रोमो रिलीज कर दिया है। इस बार दर्शकों को इसका एनिमेटेड अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म को तेलुगु के साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टाइटल होगा 'बाहुबली : द इटरनल वॉर' और राजामौल नहीं, बल्कि ईशान शुक्ला ने इसका निर्देशन किया है। खास बात यह है फिल्म को आगे एक नहीं, बल्कि कई पार्ट्स में रिलीज किया जा सकता है। क्योंकि मेकर्स ने जो टीजर जारी किया है, वह फिल्म के पहले पार्ट का है।
एस.एस. राजामौली ने रिलीज किया ‘बाहुबली : द इटरनल वॉर’ का टीजर
मंगलवार को एस.एस. राजामौली ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी किया और इसके कैप्शन में लिखा है, "अमरेन्द्र बाहुबली की मौत उसका अंत नहीं था....यह किसी शाश्वत की शुरुआत थी।" इसके साथ उन्होंने फिल्म के तीनों वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगु) के टीजर भी अटैच किए हैं। साथ ही बताया है कि 'बाहुबली : द इटरनल वॉर पार्ट 1' 2027 में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Baahubali की राजमाता राम्या कृष्णन 55 की उम्र में हुईं बोल्ड, 5 PHOTO में देखें अदाएं
राजामौली ने पहले ही कर दिया था इस फिल्म का ऐलान
इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हाल ही में रिलीज हुई 'बाहुबली : द एपिक' के साथ एस.एस. राजामौली 'बाहुबली 3' का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन खुद फिल्ममेकर ने इस बात से इनकार कर दिया था। प्रभास और राणा दग्गुबती के साथ एक इंटरव्यू में राजामौली ने कहा था, "हम 'बाहुबली : द इटरनल वॉर' का टीजर रिलीज कर रहे हैं। अफवाह है कि हम 'बाहुबली 3' का ऐलान कर रहे हैं। लेकिन यह सही नहीं है। यह बाहुबली की दुनिया की निरंतरता है। यह एनिमेटेड फिल्म है। हमने अमेज़न पर 2D एनिमेटेड शो रिलीज किया है और यह 3D एनीमेशन होने जा रहा है।"
कैसे आया ‘बाहुबली : द इंटरनल वॉर’ का आइडिया?
राजामौली की मानें तो प्रोड्यूसर शोबू की कोशिशों के चलते 'बाहुबली' की नई कहानी संभव हो पाई है। वे कहते हैं, “प्रोड्यूसर शोबू लगातर इस यूनिवर्स को 'बाहुबली 3' से आगे ले जाने के तरीके खोज रहे थे। उनकी मुलाक़ात प्रतिभाशाली एनीमेशन डायरेक्टर ईशान शुक्ला से हुई, जिन्होंने कहानी को आगे बढ़ाने का एक आइडिया दिया। किरदार वही, लेकिन दिशा एकदम अलग। मुझे आइडिया पसंद आया। वे तकरीबन ढाई साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपए है।”
